रायगढ़। आपसी रंजिश को लेकर ग्राम छोटे गुमड़ा में एक युवक पर दूसरे युवक ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र ग्राम छोटे गुमड़ा निवासी सुकमनी दास (45 वर्ष) ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा भावेश महंत (18 वर्ष)को छोटे गुमडा निवासी सुधीर गुप्ता (29 वर्ष) ने रंजिशवश डंडे से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भावेश बेहोश हो गया। जब भावेश के माता-पिता और बहन ने सुधीर से इस बारे में पूछताछ की तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट किया है। ऐसे में पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया, साथ ही घायल की स्थिति गंभीर होने से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी सुधीर गुप्ता के घर दबिश देकर हिरासत में लिया और आरोपी सुधीर गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता (29 वर्ष) से पूछताछ किया तो उसने बताया कि भावेश और उसके परिवार के साथ पहले से रंजिश चल रहा था। जिससे शनिवार शाम को भावेश दास महंत उसे घर पास आया था तो मौका देखकर उसने जान से मारने की नियत से डंडा से उसके सिर पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद जब भावेश के पिता, मां एवं उसके बहन आये तो उन्हें भी गाली गलौज मारपीट किया, जिससे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।