रायगढ़। लीनेस कलब रायगढ़ प्रगति ने नुगा हेल्थ केयर सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब की वाइस प्रेसिडेंट सविता गेरा ने बताया कि सेवा के क्षेत्र में सदैव से अग्रणीय संस्था ऑल इंडिया लीनेस क्लब प्रगति के सदस्यों ने विगत 29 जनवरी दिवस बुधवार को नुगा हेल्थ केयर सेंटर में गोंदिया से आए वां.एम.डी गिरधारी लाल मालवीय का लीनेस क्लब की वाइस प्रेसिडेंट व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सविता गेरा ने पौधे देकर किया। सेंटर के सर अंकित मालवीय को लीनेस क्लब प्रगति की सचिव लीनेस बबीता शर्मा ने पौधे देकर सम्मान किया साथी ही वहां कार्य करने वाले स्टाफ ममता पात्र,पूजा गुहे और पायल मसीह को भी पौधे देखकर सम्मान किया गया।
स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी
उन्होंने बताया कि नुगा हेल्थ केयर सेंटर कोतरा रोड,पिंकी ट्रेडर्स शॉप के ऊपर मंजिल में स्थित है।आज के भाग दौड़ की जिंदगी में लोग अनेकों शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से सुलझ रहे हैं इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए नुगा बेस्ट हेल्थ केयर थर्मल और नेचुरल थेरेपी लोगों के शरीर के सभी अंगों का इलाज संभव हो पाया हैं। एन-5 आधुनिक मशीन रीड की हड्डी के प्रत्येक नर्स का सही रख रखाव और 78 अंगों का सही मैनेजमेंट एवं रक्त संचार को शुद्ध बनाकर शरीर को स्वस्थ करता है और साथ ही अन्य आधुनिक मशीनों द्वारा नसों का मुक्त थर्मल और नेचुरल थेरेपी किया जाता है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है नुगा हेल्थ केयर में सभी लोगों को शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से मुक्त इलाज कराने के लिए थर्मल और नेचुरल थेरेपी प्रदान कर रही है। लीनेस क्लब प्रगति सदैव ही ऐसे कार्यों को करने के लिए तत्पर रहती है और दूसरों को भी प्रोत्साहित करती है। वहीं इस नेक कार्यों में लीनेस क्लब प्रगति की सचिव व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस बबीता शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सविता गेरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
लीनेस क्लब प्रगति ने नुगा हेल्थ केयर सेंटर में कार्यक्रम का किया आयोजन
