डोंगरीपाली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों सामने आने लगे हैं। बरमकेला के जिपं क्षेत्र क्रमांक 4 में जनता अपने जननायक चुनने को आतुर है इसी बीच डोंगरी पाली जमींदार परिवार के परिणीता पुष्पाराज सिंह बरिहा का नाम कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद उन्होंने सारंगढ कलेक्टर परिषद पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया है। क्षेत्र के लोगों की नजर में जिपं सदस्य ऐसा होना चाहिए जो मिलनसार व जनहितैषी हो। परिणीता पुष्पाराज सिंह बरिहा की छवि एक ऐसे व्यक्ति की है, जो हमेशा जनता व किसानों के साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि उनके समर्थक उनकी उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित हैं। क्षेत्र में विकास की आस लगाए बैठे लोगों ने परिणीता बरिहा को अपनी पहली पसंद बना लिया है। राजनीतिक सफर, मजबूत पकड़ डोंगरीपाली जमींदार होने के नाते जमींदार परिवार का डोंगरीपाली क्षेत्र के लिए बहुत ही योगदान रहा है। किंकारी बांध,बरमकेला से सोहिला मार्ग, डोंगरीपाली हाई स्कूल, झाल हाईस्कूल, गांव गांव में बिजली लगवाना, डोंगरीपाली में स्वयं की जमीन को दान कर अस्पताल, थाना, जैसे कई शासकीय कार्यालय खोलवा कर क्षेत्र की जनता के लिए सुविधा पहुंचाने का काम किये है। क्षेत्र रुके हुए विकास को पूरा करने की आस में क्षेत्र की जनता को भरोसा है। परिणीता बरिहा की राजनीतिक पृष्ठभूमि और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा ने उन्हें जनता के बीच एक मजबूत प्रत्याशी बना दिया है। क्षेत्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, जनता के बीच उनकी स्वीकृति उन्हें चुनावी दौड़ में आगे ले जा रही है। अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में जनता उन्हें कितनी बड़ी जीत दिलाती है।