रायगढ़। एक युवक ने रेलवे यार्ड में मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर जीआरपी ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के कबीर चौक निवासी राहुल सिंह पिता केदार सिंह (35 वर्ष) चौक में ही मोबाइल दुकान का संचालन करता था। ऐसे में शनिवार को सुबह घर से तैयार होकर दुकान के लिए निकला, लेकिन कुछ देर बाद उसने दुकान बंद कर रेलवे स्टेशन आ गया और यार्ड के लाइन नंबर 9 पर बिलासपुर छोर की तरफ किसी मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी कर लिया। दोपहर करीब 12 बजे के आसपास घटना की सूचना जीआरपी को मिली तो मौके पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसकी जांच-पड़ताल शुरू किया गया। जिससे पता चला कि उक्त युवक कबीर चौक का रहने वाला है, जिससे घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, लेकिन उसके परिवार में पहले से किसी की मौत होने के कारण मृतक का पिता व परिवार के अन्य सदस्य दो दिन पहले बनारस अस्थि विसर्जन के लिए गए थे, ऐसे में मृतक की बहन अस्पताल पहुंच कर उसकी शिनाख्त राहुल सिंह के रूप में की, साथ ही शाम करीब 5 बजे मृतक का पिता भी बनारस से वापस लौट गए थे, लेकिन शाम होने के कारण पीएम नहीं हो सका। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि रविवार को सुबह मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
