रायगढ़:- वार्ड नंबर 15,39 और 40 में महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने प्रचार के दौरान कहा कांग्रेस की टिकट से चुनाव लडऩे वालों का टोटा पड़ गया है कांग्रेस को चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे । तीन वार्डो के प्रचार एवं जन संपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा मैन गरीबी में अभावों के दर्द को करीब से महसूस किया है ।गरीब व्यक्ति को पीने के साफ पानी और सडक़ बिजली शौच के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मेरी प्राथमिकता में हर वो गरीब है जो साफ पानी से अन्य मौलिक सुविधाओं से वंचित है। भाजपा ने मुझे जैसे गरीब पर भरोसा जताया है मै हर गरीब के भरोसे पर खरा उतरूंगा। कांग्रेस की पांच वर्षीय निष्क्रियता कर विधायक ओपी चौधरी की एक साल की सक्रियता भारी है। नालंदा परिसर ऑक्सी जोन पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार शहर में चमचमाती सडक़े स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स संगीत महाविद्यालय प्रयास विद्यालय हार्टिकल्चर कॉलेज विभिन्न समाज के लिए भवन हेतु सहयोग राशि केलो बांध हेतु नहरों के निर्माण हेतु राशि शहर के सौंदर्यीकरण हेतु 38 करोड़ की राशि मेडिकल कॉलेज हेतु आवश्यक उपकरणों हेतु दस करोड़ की राशि जैसे ढेरों विकास कार्य है जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा लेकिन कांग्रेस पांच सालो का विकास कार्य बताने से डर रही है। वार्ड नंबर 15 के प्रत्याशी अंशुल टुटेजा को वार्ड का युवा तुर्क बताते हुए कहा अंशुल जीवन। का पहला चुनाव लड़ रहा है इसे भारी मतों से विजयी बनाए इस वार्ड में विकास की अपार संभावनाएं है। इस वार्ड में तीन अलग अलग जगहों में आर सी सी नाली का निर्माण हेतु 38.99 लाख स्वीकृत किए गए।वार्ड नंबर 15 के भाजपा प्रत्याशी अंशुल टुटेजा के साथ जीवर्धन चौहान ने बुढी माई मंदिर,चौहान मोहल्ला, मंदिर रोड, मस्ता गली, साइ मंदिर से श्याम स्टील गली, शोभा सदन गली, राठौर गली,भट्टाचार्य गली,नंदू ठाकुर गली, इंदिरा गांधी रोड से मेन रोड,शंकर मंदिर गली, मुन्ना पान ठेला,साहू गली से चौहान मोहल्ला गली,वापस मुकेश जैन भैया घर से संगीत विद्यालय से दरोगा निवास से ज्ञानेश्वर सिंह गौतम भैया गली,चोपड़ा गली से आटले चौक में घर भाजपा के पक्ष में समर्थन देने की अपील की। वही वार्ड नंबर 39 के भाजपा प्रत्याशी संगीता मुक्कू यादव के साथ जन संपर्क के दौरान जीवर्धन चौहान ने बताया कि इस वार्ड में 5 लाख की लागत से सीसी रोड एवं बॉक्स कलवर्ट निर्माण कार्य पूर्ण हुआ वही 3.85 लाख,8.75 लाख,7.99 लाख की लागत से सी सी रोड निर्माण कार्य प्रगति पर है। भाजपा प्रत्याशी संगीता मुक्कू यादव के के साथ विकास नगर गली नंबर 1,2,3, न्यू गुजराती पारा, शिवमंदिर, जगन्नाथ मंदिर, पोद्दार गली, जयहिंद गली, दशरथ पान ठेला, लोकेश अग्रवाल गली में संघन प्रचार करते हुए आम जनता से नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
वार्ड नंबर 40 के भाजपा प्रत्याशी शोभा अरुण देवांगन के साथ जीवर्धन ने मारुति पॉइंट कोतरा रोड से जनसंपर्क प्रारंभ किया उसके बाद सावित्री नगर,मोदीपारा, साईंमंदिर रोड, सोनिया नगर, चुना भट्टी, रामू चावल दुकान में समापन करते हुए कहा एक गरीब चाय वाले के पक्ष में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। आज वार्ड नंबर 15,39,40 में प्रचार के दौरान महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के साथ वार्ड भाजपा प्रत्याशी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश जैन, रविंद्रर भटिया, सीनू राव, अनुपम पाल, नरेश गोरख, अभिलाष कचहवाहा, मनीष गांधी, गौतम ठाकुर, नितीश चौहथा, रमेश चौहान,खगेश देवांगन, शशि चौहान, सौरभ चौधरी,राजदीप साय, मो. हैदर, नियाज खान, भुवनेश्वर साहू, संतोष साहू, लक्ष्मीकला चौहान, सुमन चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
दशकों से गरीबी दूर नहीं कर पाई कांग्रेस- जीवर्धन
गरीबी हटाओ का नारा कांग्रेस के लिए मजह जीत के लिए चुनावी नारा है नेहरू के बाद इंदिरा ओर राजीव गांधी मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के दशकों का कार्यकाल गरीबी नहीं हटा पाया लेकिन जैसे ही एक चाय वाले को जनता ने प्रधान मंत्री बनाया गरीबों को पक्का आवास और पीने का स्वस्छ पानी एवं शौचालय मुहैया कराया गया। मुझ गरीब के पास कार्य करने की क्षमता और इच्छा शक्ति है गरीबों के कार्य के लिए यही आवश्यक है।
जीवर्धन ने किया स्वर्गीय रोशन लाल का पुण्य स्मरण
जिला भाजपा कार्यालय में आज जीवर्धन ने स्वर्गीय रोशन लाल के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण करते हुए कहा उनका जीवन हर जमीनी कार्यकर्ता के लिए पाठशाला की तरह है। हर कार्यकर्ता के दिल में वे सदैव जीवित रहेंगे।
गरीबों के जीवन की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करूंगा-जीवर्धन चौहान
वार्ड नंबर 15,39 और 40 में महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने प्रचार के दौरान कहा कांग्रेस की टिकट से चुनाव लडऩे वालों का टोटा, पांच साल विधायक प्रकाश की निष्क्रियता पर विधायक ओपी की एक साल की सक्रियता भारी
