बरमकेला। गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में भी रौनक दिखने लगी है। अलग अलग जगह पंडालों में भगवान गणेश विराजेंगे। मूर्तिकारों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के बाद बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री शुरू कर दी है। इस बार भक्तों में गणेश चतुर्थी लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। मूर्ति विक्रेताओं से लेकर निर्माताओं तक को ऑर्डर लगातार मिल रहे हैं। जिससे ग्रामीण अंचलों में पंडाल भी बनाना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार बाजार पर गणेश जी की बड़ी-बड़ी प्रातिमा है। दुकान सजी हुई है। जहां चूहे पर सवार गणेश भी लोगों को लुभा रहे हैं। मूर्ति विक्रेताओं ने गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है स्टाल में 200 से लेकर 7000 तक की मूर्ति उपलब्ध है। गणेश की मूर्ति को बुकिंग करने के लिए लोग आ रहे हैं और अपने मनपसंद की मूर्ति बुक कर रहे हैं। गांव में संचालित समिति द्वारा मूर्ति स्थापना कर पूजा-पाठ आराधना करने में जुटे हुए हैं। मूर्ति कारों ने बताया कि हर साल 2 लाख रुपये आमदनी हो जाता है हमारे द्वारा विश्वकर्मा, सरस्वती, दुर्गा, गणेश की प्रतिमाएं बनाई जाती है।
बच्ची कर रही गणेश मूर्तियों पर रंग रोगन
चार साल की एक बच्ची भी गणेश मूर्तियों को रंग रोगन कर रही है और अपने पापा आकाश पटेल को सहयोग कर रही है। . बरमकेला ब्लॉक मुख्यालय से नजदीक ग्राम सण्डा निवासी आकाश पटेल की पुत्री आशी पटेल भी इस मिट्टी कला से जुडने को आतुर दिख रही है। इस बच्ची की सर्वत्र सराहना हो रही है।