नई-दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास का ख्याल रखते हुए 12 लाख रुपये कमाई तक इनकम टैक्स छूट का ऐलान किया। इस घोषणा ने मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी है। बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बजट की आलोचना करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। बजट पर खरगे ने कहा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिलकुल सटीक बैठता है- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। कांग्रेस अध्यक्ष सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों से 54.18 लाख करोड़ रुपये का इनकम टैक्स वसूला है और अब वह 12 लाख तक की जो छूट दे रहें हैं। उसके हिसाब से वित्त मंत्री खुद कह रहीं हैं कि साल में 80,000 रुपये की बचत होगी। यानी हर महीने मात्र रू. 6,666 की। उन्होंने कहा कि पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है, पर मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने पर उतारू है। मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस घोषणावीर बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मशीन बना दिया गया है।