रायगढ़। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी और गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कोच महेश दधीचि ने बताया कि द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 145 रन के स्कोर पर आउट हो गई डीसीए की तरफ सेकी तरफ से उदयभान ने 37 रन बनाएं और रितिक ने 27 रन जोड़े इस तरह पूरी टीम 145 रन ही बना सके। गुरुकुल की तरफ से अंकुश को दो कनिष्क तीन विवेक एक साहिल को एक विकेट मिला इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम ने 27.2 ओवर में 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया गुरुकुल की तरफ से अंकुश यादव ने 48 गेंद में 55 रन और विवेक वर्धन दुबे ने 62 गेंद में 55 रन की पारी खेली इस तरह गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। वहीं आज के मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक वर्धन दुबे रहे वही बेस्ट बॉलर टीपेंद्र यादव डीसीए बेस्ट बटर उदय डीसीए बेस्ट कीपर रुद्रा गुरुकुल रहे मैन ऑफ़ द सीरीज की ट्रॉफी अंकुश यादव के नाम रही इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को रू. 11000 का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई वहीं उपविजेता टीम को रू. 7000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने अपने स्पॉन्सर नलवा स्पंज एंड आयरन बसंत गिरी, कैलाश त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, पावेल अग्रवाल सेकंड इनिंग की टीम दीपक अरोड़ा ने सभी को दिल से धन्यवाद करता है और उम्मीद करते हैं की आपसे हमें यूं ही सहयोग मिलता रहेगा।
गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी ने मारी बाजी

By
lochan Gupta
