रायगढ़। निगम चुनाव में प्रत्याशी चयन होने के बाद बीजेपी के सभी प्रत्याशी अपने – अपने क्षेत्र में चुनावी कार्यालय के माध्यम से चुनावी समर में जीत हासिल करने विचार – प्रसार कार्य में तल्लीन हो चुके हैं। विगत 29 जनवरी की शाम को शहर के सबसे हॉट सीट वार्ड नंबर 19 जिसके प्रत्याशी भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व सभापति सुरेश गोयल हैं। उन्होंने भी रामनिवास टॉकीज के पास चुनाव कार्यालय खोले। वहीं इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व सभापति सुरेश गोयल को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी,भाजपा वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान,पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, गुरविंदर घई, सुनील लेंध्रा, बजरंग अग्रवाल लेंध्रा प्रमोद अग्रवाल डीपीएस, रामअवतार केडिया, राजेन्द्र अग्रवाल नागरमल, प्रकाश अग्रवाल, विक्की, सुभाष अग्रवाल, ओमी अग्रवाल, अनूप रतेरिया, अधीश रतेरिया, पूनम अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, राहुल महमिया, दीपक डोरा, मुकेश गोयल, मनोज होंडा, तरुण अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, टिंकू शर्मा, संजय अग्रवाल, मनीष पालीवाल, विमल अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही। वहीं सभी ने वार्ड नंबर 19 के प्रत्याशी बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सभापति सुरेश गोयल कमल छाप को जीताने का संकल्प लिया।
वार्ड वासियों से मिल रहा खासा जनसमर्थन
चुनाव कार्यालय खोलने के बाद वार्ड नंबर 19 बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल अपनी टीम सदस्यों के साथ वार्ड की जनता का आशीर्वाद पाने के लिए जनसंपर्क जारी कर दिए हैं। वहीं उनका कहना है कि मेरे वार्ड की जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि जीत अवश्य मिलेगी और पूरे शहर में भी कमल छाप की जीत होगी। इस बार कमल छाप की शहर में सरकार बनेगी। क्योंकि बीजेपी पार्टी हमेशा विकास और कार्य को प्राथमिकता देती है। हमारे प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में शहर व जिले का चहुंओर सर्वांगीण विकास हो रहा है। जिसे जनता देख भी रही है। इन्हीं विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए वार्ड की जनता की तमाम मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखते हुए सेवा कार्य में संकल्पित रहूँगा।