रायगढ़। जिले में 01 जनवरी से शुरू हुए 36वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आज पुराना पुलिस लाइन में समापन हुआ। एक माह के दौरान लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं की सुरक्षा के लिये यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। मिली जानकारी के मुताबिक 01 जनवरी से शुरू हुए 36वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन आज पुराना पुलिस लाइन रायगढ़ में यातायात का संदेश देने वाले छात्र-छात्राओं के सांसकृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने यातायात पुलिस द्वारा पूरे माह चलाए गए जागरूकता अभियानों की विस्तृत जानकारी दी।
एक माह में कई कार्यक्रम हुए आयोजित
इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सडक़ सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक, हेलमेट जागरूकता रैली और हेलमेट वितरण जैसे व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रेडियो मिर्ची 91.1 के माध्यम से भी यातायात सुरक्षा संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया। पूरे महीने भर में 1,850 वाहनों पर रेडियम टेपध्पट्टी लगाई गई, जिससे सडक़ पर उनकी दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं में कमी आए।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, फोर्टिस ओ.पी. जिन्दल हॉस्पिटल एवं संजीवनी हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिनसे 758 चालक लाभान्वित हुए। जिले के 42 शैक्षणिक संस्थानों में ट्रैफिक पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के बारिकीओं से अवगत कराया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।
423 नए वाहन चालकों को मिला लाइसेंस
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और परिवहन विभाग के सहयोग से रामलीला मैदान में नवीन वाहन चालकों के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 423 नए वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किए गए, जिससे वे सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति और अधिक सचेत हो सकें।
18 स्कूलों के छात्रों ने लिया हिस्सा
युवा पीढ़ी को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला, स्लोगन लेखन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गईं। शहर के 18 स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। आज समापन कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यातायात नियमों के पालन पर जोर
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षित मेहर ने अपने संबोधन में बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ कार्य करने के उनके अनुभव से उन्हें यह सीखने को मिला कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ पुलिस और चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए करना चाहिए। उन्होंने बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के खतरे को रेखांकित करते हुए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद हेलमेट पहनें, बल्कि अपने दोस्तों और परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
एसपी दिव्यांग कुमार का संदेश
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाएं एक गंभीर सामाजिक समस्या हैं, लेकिन इसका समाधान बेहद सरल हैकृसभी नागरिक यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस या चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।