सारंगढ़। 30 जनवरी 25 को नगर भटगांव में शराब कोचियों से कुल 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपीयों को जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी कृष्णलाल धीवर पिता लाला राम उम्र 27साल साकिन भटगांव थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ (छग.), दुकालू राम नागवंशी पिता बिंदु नागवंशी उम्र 60 साल सा. व थाना भटगांव, जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में दिनांक 30 जनवरी 25 को भटगांव नगर में रेड कार्यवाही कर आरोपी कृष्ण लाल धीवर के कब्जे से बिक्री करने हेतु रखें एक जुट बोरा में 160 पाउच सफेद झिल्ली में कुल लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 8000 रूपये एवं एक अन्य प्रकरण में आरोपी दुकालू राम नागवंशी के कब्जे से बिक्री करने रखा एक सफेद रंग की बोरी में 40 पाउच झिल्ली में लगभग 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपए जप्त कर,आरोपियों विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आब. अधिनियम के अर्न्तगत पृथक पृथक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में भगवती प्रसाद कुर्रे थाना प्रभारी भटगांव, प्र.आर. एकराम सिदार, महिला प्रधान आरक्षक नीलम रत्नाकर, आरक्षक शशिकांत खुटे, अशोक साहू,खिलावन बघेल,संतोष सिदार,नरेंद्र चंद्रा एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
भटगांव पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
