जशपुरनगर। पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंख नाद के तहत लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, जशपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 750 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंख नाद के तहत् थाना दुलदुला व थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 07 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 29 जनवरी को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति 04 नग गौ वंशों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत झारखंड राज्य के बार्डर से सटे ग्राम जाम पानी, बडक़ाडांड थाना दुलदुला से झारखंड राज्य की ओर ले जा रहे हैं, सूचना पर तत्काल थाना दुलदुला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए, ग्राम जाम पानी, बडक़ा डांड पहुंच गौ तस्करों को पकडऩे हेतु घेराबंदी की गई, पुलिस द्वारा तीन गौ तस्करों क्रमश: रामधनी राम पिता भदवा राम, उम्र 54 वर्ष, निवासी झोलंगा, थाना लोदाम जिला जशपुर। देवनाथ लकड़ा पिता चूटरी लकड़ा, उम्र 57 वर्ष, निवासी झोलंगा, थाना लोदाम जिला जशपुर। रजाक खान पिता अलीतन खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी साई टांगर टोली थाना लोदाम, जिला जशपुर,को हिरासत में ले लिया गया है तथा गौ तस्करों के कब्जे से 4 नग गौ वंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है, जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाने में 4,6,10 छ ग कृषक पशु परि अधि 2004 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जाएगा। थाना नारायणपुर के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की एक आरोपी पिक अप वाहन क्रमांक जेएच-01 ईएक्स-5339 में तीन नग गौ वंशों को परिवहन कर जशपुर की ओर जा रहा है, जिस पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल कारवाही करते हुए नारायणपुर जशपुर मार्ग में नाकाबंदी की गई थी, इसी दौरान उक्त पिकअप वाहन आता दिखाई देने पर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी ली गई, जिसके पीछे ट्रॉली में तीन नग गौ वंश को लोड किया गया था, जिसके संबंध में आरोपी वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर आरोपी चालक जय राम यादव पिता जशींदर यादव उम्र 29 वर्ष निवासी भीतघरा, अंबाडीह थाना बगीचा के विरुद्ध थाना नारायणपुर में 4,6,10 छ ग कृषक पशु परि अधि 2004 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है तथा उसके कब्जे से तीन नग गौ वंशों को मुक्त कराया गया व गौ तस्करी में शामिल उक्त पिकअप वाहन क्रमांक छ्व॥ 01श्वङ्ग 5339 को जप्त कर लिया गया है, जिसे राज सात की कार्यवाही की जावेगी। उक्त मामलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता को देखते हुए गौ तस्करों ने तस्करी के पैटर्न में बदलाव किया है, पुलिस द्वारा भी अपनी सूचना तंत्रों को सक्रिय किया गया है, गौ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।