रायगढ़। प्रतिष्ठित कारपोरेट लीडर विवेक अग्रवाल का वित्तीय स्वतंत्रता और नेतृत्व पर प्रेरणादायक व्याख्यान 26 सितंबर को होटल अंस में संध्या 5 से 7 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस व्याख्यान का आयोजन इंडिया सीएसआर द्वारा किया गया है। सभा में विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए वित्तीय स्वतंत्रता और वर्तमान अर्थव्यवस्था में करियर व नेतृत्व क्षमता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। यह विशेष आयोजन युवा, विद्यार्थीगण, अभिभावक, पेशेवर, शिक्षक, उद्यमी आदि के अत्यंत प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण है। इंडिया सीएसआर के संस्थापक एवं लेखक पत्रकार रुसेन कुमार ने यह जानकारी दी। विवेक अग्रवाल प्रतिष्ठित कॉरपोरेट हस्ती हैं, जो कि वर्तमान में गोदावरी पावर और इस्पात लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं, अपने व्याख्यान में जीवन की असीम संभावनाओं पर विचार व्यक्त करेंगे। विवेक अग्रवाल का प्रेरणादायी उद्बोधन ‘कुछ भी हो सकता है’ या ‘्रठ्ठ4ह्लद्धद्बठ्ठद्द ष्टड्डठ्ठ ॥ड्डश्चश्चद्गठ्ठ’ थीम पर आधारित है। विवेक अग्रवाल का कहना है कि कोई भी लक्ष्य अधिक कठिन नहीं है, कोई भी चुनौती अजेय नहीं है, और ठानी हुई सोच और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ, सचमुच ‘कुछ भी हो सकता है’ और उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि गण ओपी जिंदल स्कूल के विद्वान प्राचार्य आरके त्रिवेदी, प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ. राजू अग्रवाल, प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तित्व सुनील रामदास, अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन संतोष अग्रवाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और सम्मानित श्रोताओं को प्रेरित करेंगे। अपने विषय पर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं अनेक देशों की व्यावसायिक यात्रा कर चुके विवेक अग्रवाल 2 दशक से अधिक समय तक जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड की प्रगति में योगदान देते रहे हैं। विवेक अग्रवाल रायगढ़ को अपनी ‘कर्मभूमि’ मानते हैं, जहाँ उन्होंने अपने जीवन के 22 मूल्यवान वर्ष बिताए। अब वह इसी कर्मभूमि को और अधिक समर्पित करना चाहते हैं। यह व्याख्यान विवेक अग्रवाल के विस्तृत अनुभव, अंतर्दृष्टि और सामाजिक विषयों के प्रति उनके जुड़ाव और उनके जज्बे को प्रकट करेगा, जो एक सशक्त और उद्देश्य-प्रेरित पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए है। विवेक अग्रवाल के व्याख्यान में एक मुख्य संदेश यह है – वित्तीय स्वतंत्रता और प्रभावशाली नेतृत्व के बीच सहयोगी संबंध करना। बहुत से लोगों के लिए वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करना एक प्रमुख लक्ष्य है। हालांकि, यह केवल धन जमा करने के बारे में नहीं है, बल्कि इसे समाज की बेहतरी के लिए उपयोग करने और उदाहरण प्रस्तुत करके अर्थपूर्ण नेतृत्व करने के बारे में है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 9981099555 पर सम्पर्क करके नामों का पंजीयन किया जा सकता है।