रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार में भाजपा काफी आगे है।प्रचार प्रसार सामग्री वार्डों में लगना प्रारंभ हो गया है।पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में चुनाव कार्यालय खोल रहे है।आज वार्ड क्रमांक 15 में चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में अरुणधर दीवान, गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पांडेय, मुकेश जैन, ज्ञानेश्वर गौतम, पूनम सोलंकी, अरुण कातोरे, रमेश चौहान, प्रदीप श्रृंगी, पवन शर्मा, संजय पल्लू बेरीवाल, नितेश सोनी, कमल मरार, राजेश पांडे, सौरभ चौधरी, बजरंग साहू, सतपाल बग्गा, हर्षपाल बग्गा, गौतम ठाकुर, दयाराम गुरूजी, विमल चौधरी, प्रहलाद साहू, निहाल ठाकुर, अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह, तनवीर सिंह, राजा सिंघ, आनंद पांडे, राजदीप सिंघ, केतन गहलोत, प्रशांत ठाकुर, विकास केशरवानी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्यों ने वार्ड नंबर 15 में इस बार कमल खिलाने का संकल्प लिया।
नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वाहन अनुमति के लिए कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगर पालिक निगम निर्वाचन 2024-25 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचरण संहिता के पालन सुनिश्चित करने हेतु छ.ग.कोलाहल अधिनियम 1985 के अंतर्गत ध्वनिविस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर)के उपयोग के संबंध में जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिक निगम, रायगढ़ द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वाहन की नियमानुसार अनुमति देने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ सहायक ग्रेड-2 श्री देवेन्द्र वर्मा मोबा.नं.79871-50678 तथा जिला कार्यालय रायगढ़ के सहायक ग्रेड-3 श्री उत्तम निषाद मोबा.नं.93996-31972 को शामिल किया गया है।