बिलाईगढ़। आबकारी आयुक्त सहसचिव आर संगीता के निर्देश के तारतम्य में जिला कलेक्टर धर्मेश साहू व सहायक आयुक्त आ. सोनल नेताम के मार्गदर्शन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी है। आ. विभाग द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब के विक्रय एवं आसवन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग वृत्त प्रभारी बिलाईगढ़ सरसिंवा को सूचना मिली की ग्राम चारपाली खपर खोल के पहाड़ी क्षेत्र में पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का आसवन करने एवं यहां से मदिरा को आसपास के गांवो में भी विक्रय तथा परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की पुष्टि होने पर आबकारी टीम के साथ ग्राम चारपाली खपरखोल के पास स्थित जंगल पहुंचे वहा पर गांव के बाहर नाले के किनारे लगभग 05 से 06 किलोमीटर दूर चलने के पश्चात जंगल में महुआ शराब बनाने के ठिकाने को खोजा गया।
विदित हो कि इस तरह के कुल 04 ठिकानों पर टीम के साथ पहुंचकर कार्यवाही की गई। शराब बनाने के ठिकानों में 3 चढ़ी हुई शराब भट्टी व मदिरा बनाने हेतु समान, बर्तन आदि मिले इन जगहों से 6 नग पालीथीन झिल्ली के अंदर भरा 50 – 50 लीटर कुल जब्त मात्रा 300 लीटर महुआ शराब को जप्त किया गया। शराब निर्माण हेतु तैयार किया गया महुआ लाहन जो बोरी के अंदर पालीथीन में भरकर रखा गया था। कुल 120 नग प्रत्येक में भरा 30-30 किग्रा कुल मात्रा 36 सौ किग्रा को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी लियें एवं विधिवत रूप से लाहन का नष्टीकरण किया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छग आब. अधिनियम धारा 34(1)(क) (च), 34 (2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पता साजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में आ. उपनिरीक्षक विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वराव, सुरक्षा गार्ड लोचन साहू का योगदान रहा।