रायगढ़। जामगांव के प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण अग्रवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती मणी बाई अग्रवाल का आज निधन हो गया वे 94 वर्ष की थी। श्रीमती मणी बाई हंसमुख एवं धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। वह अपने पीछे पाँच पुत्र प्रेम अग्रवाल (जमगांव वाले), राजकुमार अग्रवाल (गोयल मेडिकल), सुरेश अग्रवाल (जमगांव), उमेश अग्रवाल (महापल्ली), दिनेश अग्रवाल (जमगांव) और एक पुत्री सहित नाती पोतो से भरापूरा परिवार छोड़ गई। वे दीपक अग्रवाल (सचिव राइस मिल एसोसिएशन रायगढ़),डॉ. रोशन अग्रवाल,प्रकाश अग्रवाल,सुधीर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल (आरव ट्रेडर्स कोड़ातराई) और शुभम अग्रवाल की दादीश्री थी। उनकी अंतिम यात्रा कल 30 जनवरी गुरुवार प्रात: 9.00 बजे जामगांव स्टेशन स्थित उनके निवास से निकाली जावेगी जामगांव में उनका अंतिम संस्कार होगा।
श्रीमती मणी बाई अग्रवाल का निधन
By
lochan Gupta