रायपुर। राजधानी के नेशनल हाईवे पर रसूखदारों की हुड़दंगई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक कारोबारी ने बीच सडक़ पर कार खड़ी करके अपने नाबालिग बेटे से केक कटवाया है। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गईं। वारदात के दौरान सडक़ पर ट्रकों का लगातार जाम लगता रहा। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके का है। इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि 2 कार मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर रायपुरा ब्रिज के नीचे सडक़ के बीचो-बीच खड़ी है। कार के बोनट में चार-पांच केक रखा हुआ है। वहां पर मौजूद एक 17 साल का नाबालिग केक को काट रहा है। इस दौरान उसके दोस्त और पिता भी मौजूद है। सभी मिलकर बीच सडक़ में हुड़दंगई कर रहे हैं। वीडियो में गाने भी बज रहे हैं।
इस हुड़दंगई के दौरान वहां पर बीच सडक़ में जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान सभी लोग मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। कार बीच में खड़ी होने के कारण सडक़ पर लगातार जाम लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रक सडक़ पर खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग लडक़े के बर्थडे का जश्न मनाया जा रहा है। उसके पिता कारोबारी है। वो शॉपिंग मार्ट के मालिक है। वारदात के दौरान वह भी वहां पर मौजूद थे। इस मामले में रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते ने कहा कि वीडियो में दिख रहे लोगों को थाना बुलाया गया है। वीडियो की जांच कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर पुलिस सडक़ पर खड़े होकर न्यूसेंस फैलाकर सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है। रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बीते महीने शहर भर के बदमाशों और हुडदंग मचाने वाले को गंज थाने में बुलाकर फटकार लगाई थी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी सख्त एक्शन होगा। इसके अलावा इस मामले में एंटी क्राइम यूनिट के सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली टीम को भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।