पखांजुर। क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से फल-फूल रहा है अवैध काबड़ीओ का कारोबार इस व्यवसाय में पुलिस और प्रशासन का कोई रोकटोक नहीं होने के कारण पखांजुर बांदे बेटिया क्षेत्र में कई कबाड़ के व्यवसायी हैं। जो बेरोकटोक व बेखौफ कारोबार कर रहे हैं। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से कई सरकारी समान, चोरी की समान या बिना सीज किये गाड़ी को गैस कटर से कटींग कर कबाड़ में जमा कर रहे है और उसे बेच रहे है।बता दे कबाड़ी बिना सत्यापन के साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर पिकअप एवं अन्य के समाना को बेधडक़ खरीद रहे हैं।इसके लिए क्षेत्र में शासन का कोई रोक टोक नही जिसके लिए क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, आलम यह है कि पुलिस कबाडिय़ों पर नकेल नहीं कस पा रही है।इसके लिए क्षेत्र में काबरी व्यसाय ज्यादा फल फूल रहा है। कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से इनके हौसले बुलंद हो गए हैं और ये बेधडक़ चोरी के सामानों की खरीद बिक्री के काम में लगे हुए हैं। यदि पुलिस के द्वारा ऐसे व्यवासियों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो पखांजुर क्षेत्र से चोरी हुए कई समान इनके पास से बरामद हो सकता है। यहां के कबाडिय़ों के पास ज्यादातर भवन निर्माण में उपयोग होने वाले छड़,वन विभाग द्वारा जंगलो में लगाया फेंसिंग तार,साथ ही पुरानी वाहन को बगैर अनुमति के वाहनों को कटिंग कर काबड़ी बनाकर भेज रहे है।जिससे शासन को लाखों का चूना लगा है। अगर शासन इन कबाडिय़ों के ध्यान देते तो आसानी से इन कबाडियों के पास से अनेको सरकारी समान बरामद हो सकती है। इस व्यवसाय को करने के लिए एक स्टाक रजिस्टर की जरूरत होती है,जिससे कि यह पता चले कि काबड़ी समान कौन बेचे और कहा से बेचे, इस प्रकार से स्टॉक रजिस्टर में खरीद-बिक्री किए गए समान को दर्ज कर करना होता है,लेकिन पखांजूर, बांदे, छोटेबेटिया क्षेत्र में किसी भी कबाडिय़ों के पास इस प्रकार की स्टॉक रजिस्टर देखने को नही मिलेगा।