रायगढ़। सतर्कता संभाग रायगढ़ में कार्यरत इंजीनियर अमीर उल्लाह खान को सतर्कता अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन में विशिष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर रायपुर मुख्यालय डंगनिया में राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंजीनियर अमीर उल्लाह खान खान को मेडल, प्रशस्ति पत्र और नगद राशि से सुबोध कुमार सिंह (आइएएस प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं कंपनी चेयरमैन) के कर कमलों से सम्मानित किया गया। इंजीनियर खान का कार्य क्षेत्र संपूर्ण रायगढ़ और सारंगढ़ जिला है। इसके अंतर्गत अमीर उल्लाह खान सतर्कता जांच की महती जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि पूरे साल में किए कार्य का आंकलन करने के बाद सम्मानित किया जाता है, जिससें इंजीनियर खान अपने कार्य को बेहतर ढंग से संपादित किया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरक कंपनी मर्यादित यानी सीएसपीडीएल के प्रबंध निदेशक भीमसेन कंवर सहित सभी उच्चाधिकारी उपस्थित थे।