रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र स्थित फटहामुड़ा निवासी दिलीप साहू (महाराजा बस सर्विस) की माता स्नेहलता साहू का आज रात लगभग 8 बजे निधन हो गया। वे 98 बरस की थीं। स्नेहलता साहू मृदुभाषी, मिलनसार और धार्मिक विचार धारा की धनी थीं। वे युवा समाजसेवी संजीव साहू, राजीव साहू और अनूप साहू की दादी थीं। श्रीमती साहू अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई हैं। वयोवृद्धा स्नेहलता साहू की शवयात्रा कल 29 जनवरी की सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान से निकलेगी। कयाघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।
स्नेहलता साहू का देहावसान
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/sneh.jpg)