बिलासपुर। डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल के 17 प्रमुख स्टेशनों पर 39 एटीवीएम स्थापित किया गया है। जिसमें बिलासपुर में 06, रायगढ़ में 04, अनूपपुर में 02, अकलतरा में 02, जांजगीर-नैला में 02, पेंड्रारोड में 02, खरसिया में 02, उमरिया में 02, कोतमा में 02, सक्ती में 02, बुढ़ार में 01, बाराद्वार में 01, उसलापुर में 02, अम्बिकापुर में 02, चांपा में 02, शहडोल में 03 एवं कोरबा स्टेशन में 02 एटीवीएम शामिल है। इन मशीनों से यात्री सरलतापूर्वक क्यूआर कोड एवं आर-वालेट के माध्यम से भुगतान कर किसी भी स्टेशन का जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट बुक करके लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति पा रहे हैं। साथ ही आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस का लाभ भी उठा रहे हैं। इन माध्यमों से टिकट बुक कर यात्रीगण टिकट काउंटर में लगने वाली लाइन से निजात पा रहे हैं साथ ही अपना कीमती समय भी बचा रहे हैं तथा सुहाना सफर का लाभ भी उठा रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्रियों को बिना लाइन लगे त्वरित टिकट मिलने के साथ ही आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा तो मिल ही रही है साथ ही चेंज/ खुल्ले पैसे आदि की दिक्कतों से भी राहत मिल रही है। सभी यात्रियों से आग्रह है कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम एवं यूटीएस ऑन मोबाइल एप से जनरल (अनारक्षित) टिकट बनाने की इस सुविधा का लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम बनायें।