सारंगढ़। 26 जनवरी को खेलभांठा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा अलग अलग थीम पर बनी झांकियों में से स्कूल शिक्षा विभाग की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि कृषि विभाग को द्वितीय व पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डीईओ एलपी पटेल के कुशल दिशा निर्देशन में शिक्षा विभाग के द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन व चंद्रयान मिशन को झांकी मे जीवंत प्रस्तुतिकरण किया गया था। इस झांकी में उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के उद्देश्यों को जीवंत रेखांकित करते हुए उसके विविध विधाओं की शानदार प्रस्तुति किया गया था। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एक जन आंदोलन है, एक उज्जवल भविष्य व सशक्त नागरिकों की ओर से एक अभियान है। साक्षरता एक मौलिक मानव अधिकार है और इस अधिकार को सभी के लिए सुलभ,सरल सहज बनाने का प्रयास करता है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी में सामान्य जनजीवन व ग्रामीण पृष्ठ भूमि के बीच साक्षरता की मशाल को निरंतर जलाए रखना अर्थात् घरेलू काम काज को करते हुए पठन पाठन को जीवन शैली में आत्मसात करना है। स्कूल शिक्षा विभाग की इस थीम को उपस्थित लोगो,निर्णायक मंडल ने सराहना करते हुए प्रथम स्थान प्रदान किया। जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल के कुशल मार्ग दर्शन में, जिला नोडल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे और मोना मॉर्डन के संचालक रीतेश केशरवानी, श्रीमती तोषी मैडम अन्य सहयोगियों ने उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन और चंद्रयान के उद्देश्यों को बेहतरीन और उद्देश्य परक रेखांकित किया गया है। डीईओ एलपी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त होने पर इस झांकी से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभ कामनाएं दियें है।
शिक्षा विभाग की झांकी जिला में प्रथम स्थान पर रही
