रायगढ़। रायगढ़ के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है। श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल में ओरल कैंसर (मुँह के कैंसर) के मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया। यह महत्वपूर्ण सर्जरी प्रसिद्ध हेड एंड नेक ऑन्कोसर्जन डॉ. यश चड्ढा और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक संपन्न की।
इस ऑपरेशन में डॉ. यू.एस. गुप्ता (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ), डॉ. रश्मि (ईएनटी सर्जन), श्री रमेश्वर, श्री संजय और सिस्टर ज्योति ने प्रमुख भूमिका निभाई। यह रायगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि यह पहली बार है जब यहां कैंसर का ऑपरेशन किया गया है।
डॉ. यश चड्ढा के नेतृत्व में अस्पताल में शुरू हुए ऑन्कोलॉजी विभाग ने रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए उम्मीद की नई किरण जगाई है। इससे पहले, कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जो समय, धन और भावनात्मक रूप से बहुत मुश्किल भरा होता था।
ऑपरेशन के बाद डॉ. चड्ढा ने कहा, अब मरीजों को कैंसर के इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं है। श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल में हमने अत्याधुनिक ऑन्कोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, ताकि मरीजों को उनके घर के पास ही विश्वस्तरीय इलाज मिल सके।
रायगढ़ में कैंसर ऑपरेशन की यह शुरुआत स्थानीय समुदाय के लिए एक वरदान साबित हो रही है। यह न केवल समय पर इलाज सुनिश्चित करेगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी एक नई दिशा देगा। श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल का यह कदम रायगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में कैंसर मरीजों के लिए एक वरदान बनकर उभरेगा।
श्री बालाजी मेट्रो अस्पताल में पहली बार हुआ ओरल कैंसर का ऑपरेशन
