रायगढ़। जीवनदायनी केलो नदी को बचाने में शहीद हुई देश की प्रथम आदिवासी महिला सत्यभामा सौंरा को उनके 27 वें शहादत दिवस पर उनके ग्राम पंचायत गढ़ उमरिया बोंदा टिकरा पहुंचकर शांति सभा, व भजन कर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप सरपंच गणेश राम खडिय़ा, जनपद सदस्य मनोज भारद्वाज, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता रोशन पंडा,जुम्मन खान,जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव सीनियर एडवोकेट बासुदेव शर्मा, बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन से प्रमोद सराफ,निर्मल सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के श्री जयप्रकाश अग्रवाल, सीनियर सिटीजन संघ के साथी के के एस ठाकुर, युवा खिलाड़ी साथी प्रशांत ठाकुर , ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष, विचारक गणेश कछवाहा,प्रेरणा स्त्रोत कुमारी भवानी (अव्या) ठाकुर ,शहीद सत्यभामा के सुपुत्र कृष्णा सोरां तथा परिवार जनों सहित बोंदा टिकरा के ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति रहे।
शांति सभा में सभी लोगों ने समाधि स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वाल, गार्डन आदि निर्माण कार्य स्वीकृति आदेश के बावजूद कार्य पूर्ण न किए जाने पर काफी आक्रोश व दुख व्यक्त किया तथा स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वाल, गार्डन आदि निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु शासन प्रशासन से मांग की गई। तथा शहीद सत्यभामा सौंरा को पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु शासन से आग्रह किया गया ताकि आनेवाली पीढ़ी जल के महत्व उसकी शहादत संघर्ष और अपने गौरव शाली इतिहास से वाकिफ हो सके। अन्यथा तीव्र जनांदोलन की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि जिलापंचायत रायगढ़ द्वारा दिनांक 10 मई 2021 को 8.27 लाख रुपए की कार्य स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।
सरपंच गणेशराम खडिय़ा, जनपद सदस्य मनोज भारद्वाज, प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता रोशन पंडा और जुम्मन खान ने पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों से विचार विमर्श कर एकमत होकर सभी ग्रामीणजनों के सहयोग से समाधि स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण, बाउंड्री वाल, गार्डन आदि निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र पूर्ण करवाने की संकल्प पारित किया। सभी ने करतल ध्वनि और सत्यभामा अमर रहे के नारों के साथ अपनी सहभागिता दर्ज की।