रायगढ़। जिला अमेचर कबड्डी संघ रापगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के तत्वाधान में जिन्दल स्टील एण्ड पावर के सहयोग से 24वीं अन्तर जिला कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन ओ.पी. जिन्दल को स्मृति में किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता कल 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रामलीला मैदान रायगढ़ में संपन्न होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिले के अलावा मिलाई स्टील प्लान्ट एवं छ.ग. पुलिस की सहित लगभग 500 खिलाड़ी व निर्णायक भाग लेंगे। यह प्रतियोगिना अमेचर कबड्?डी फेडरेशन आफ इंडिया के नियमानुसार लीग कम नाक आउट आधार पर खेली जायेगी। इसी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम का चयन होगा। चयनित टीम को रायगढ़ में ही 15 दिनों तक ग्रा प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त छत्तीसगढ़ राज्य की टीम कटक (उडि़सा) में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी।
500 प्रतिभागी लेंगे भाग
संस्था के सचिव व अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक राजेश पटनायक ने बताया कि प्रतियोगिता को भव्यता प्रदान करने हेतु उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत एवं दीपक वैष्णव के मार्गदर्शन में जनता टेन्ट हाउस के सहयोग से भव्य स्टेज एवं दो नेशनल लेवल के मैट ग्राउण्ड का निर्माण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के रेफरीन बोर्ड, टेक्नीकल कमेटी एवं सिलेक्शन कमेटी के सदस्यों हेतु पूर्व मशहूर खिलाड़ी मंजुल दीक्षित एवं समाज सेवी संतोष अग्रवाल द्वारा आवास व्यवस्था की गई है। खिलाडिय़ों के आवास हेतु प्रदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल द्वारा अग्रसेन भवन एवं गोपाल अग्रवाल द्वारा मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला नि:शुल्क प्रदान किया गया है, किन्तु छत्तीसगढ़ के इस आधिकारिक आयोजन में नगर पालिक निगम एवं अग्रोहा भवन द्वारा पूरे शुल्क लिये गये हैं, जो कि विचाणीय है। सभी 500 प्रतिभागियों के लिये भोजन, अधिकारियों का मानदेय, स्मृति चिन्ह, मैदान व्यवस्था, होर्डिंग्स, स्टेशनी, चिकित्सा व अन्य कार्यों के लिये, जिन्दल फाउन्डेशन, संजय अग्रवाल (एन.आर.), अनूप चंसल, सुनील रामदास, सुनील लेन्द्रा, दीपक डोरा, आर. आर. एनजी, पम्मी भाटिया द्वारा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
ओपी जिंदल की स्मृति में हो रही प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता रायगढ़ को इस्पात व उर्जा नगरी में परिवर्तित करने वाले स्वप्न दृष्टा कर्मयोगी ओ.पी. जिन्दल को स्मृति में किया जा रहा है।वहीं प्रतियोगिता के संचालक संजय अग्रवाल कार्ड एवं जिला अमेचर कबड्डी संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह वाथवा ने बताया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता अपने भव्यतम स्वरूप में होगी। अभी तक छत्तीसगढ़ के 25 टीमों की प्रविष्टि प्राप्त हो चुकी जिन्हें आठ पुलों में बाटा जायेगा। इस प्रतियोगिता में निर्मित दो मैच मैदानों में ढ़ाई दिनों में 40 मैच संपन्न होंगे, जिसमें चयनकर्ता छत्तीसगढ़ की टीम का चयन करेंगे। वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु संजय अग्रवाल कार्ड के नेतृत्व में रामचन्द्र शर्मा, प्रदीप गर्ग, आनंद डनसेना, वशिष्ठ यादव, नवरतन, सोमान्त पटेल, गोविन्दा चौहान, दीपक वैष्णव, सहित पूरी कबड्डी संघ की टीम लगी है।