जशपुरनगर। 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा प्रथम बार यातायात जागरूकता माह 2025 का झांकी निकाला गया।
उक्त झांकी में यमराज को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत कर जीवन को अमूल्य बताते हुये – सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा, नशापान कर वाहन चलाना मौत को अपने पास बुलाना, नशे की हालत में वाहन ना चलायें, हाई स्पीड रोमांच नहीं जीवन से खिलवाड़ है, दोपहिया वाहन को हेलमेट पहनकर चलाना, चारपहिया में सीट बेल्ट लगाने हेतु अपील किया गया। यमराज के रूप में थाना पत्थलगांव में पदस्थ प्र.आर. परमजीत सिंह थे। यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है जिससे आप बच सकते हैं मगर यमराज द्वारा चालान कटने पर आपको बचाया नही जा सकता है यह संदेश आम नागरिकों को दिया गया। पुलिस विभाग की उक्त झांकी को पूरे जिले में प्रथम स्थान मिलने पर मुख्य अतिथि के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, इस दौरान जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री लखन लाल देवांगन द्वारा जिला इकाई में ‘ऑपरेशन शंखनाद’ एवं गुम बच्चों की दस्तयाबी ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का सफल क्रियान्वयन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, अपराध एवं जप्ती माल निराकरण कराने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, जिला इकाई के फरार आरोपियों को अन्य राज्यों से गिरफ्तारी कराने में उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, अपराध निराकरण कराने में जिला लोक अभियोजन अधिकारी विपिन कुमार, अपराध, गुम इंसान, मर्ग एवं जप्ती माल निराकरण करने में निरीक्षक रविशकर तिवारी, निरीक्षक विनित पाण्डेय, मवेशी तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, निरीक्षक राकेश यादव, अपराध निराकरण वारंट तामीली एवं लायजनिंग में उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक बृजेश यादव, ऑपरेशन मुस्कान के तहत् गुम इंसान दस्तयाबी में उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, सायबर अपराध के क्षेत्र में उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी, कार्यालयीन कार्य में स.उ.नि.(अ) बिहारी लाल साहू, प्र.आर. मुकेश कुमार झा, आर. मुनेष्वर यादव, तरूण कुमार, रवीन्द्र कुमार यादव, यातायात व्यवस्था में लगन एवं मेहनत से कार्य करने में आर. सोहन साय पैंकरा एवं पारिवारिक विवाद का निपटारा करने कराने में महिला प्रकोष्ठ की सुश्री उषा सोनवानी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र से जशपुर पुलिस के उत्कृष्ठ कार्यों को रेखांकित कर अधिकारियों/ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। जशपुर पुलिस का प्रयास रहेगा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपराध निकाल, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, गौ-तस्करी की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर करने की दिषा में टीम भावना से कार्य किया जावेगा।
यातायात जागरूकता रैली का मिला प्रथम स्थान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी मुख्य अतिथि के हाथों हुये सम्मानित
