रायगढ़। आज नगर निगम कार्यालय में 76 वे गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना से पूर्ण एवं पूरे उत्साह से मनाया गया इस अवसर पर नगर निगम के वर्तमान प्रशासक श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा रविवार 26 जनवरी रविवार को सुबह 8 बजे नगर निगम कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात प्रशासक श्री कार्तिकेया गोयल ने निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया तथा सभी अधिकारी कर्मचारी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और स्वच्छता के लिए और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, उपायुक्त श्री सुतीक्ष्ण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
निगम द्वारा बनाए नालंदा लाइब्रेरी के झांकी को किया गया पुरस्कृत
76 गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम द्वारा बनाए नालंदा लाइब्रेरी के झांकी को किया गया पुरस्कृत किया गया यह छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नालंदा लाइब्रेरी है जो कि रायगढ़ के हृदय स्थल मेरिन ड्राइव में निर्माणधीन है जिसमें 928 से अधिक से अधिक विद्यार्थी एक साथ बैठकर अध्ययन के पुराने पद्धति के साथ साथ ई लर्निंग के तहत 24म7 ई लाइब्रेरी के माध्यम से अध्ययन किए जाने की व्यव्स्था होगी। जिसमें पैंतीस हजार से अधिक पुस्तकें होंगी साथ ही साथ ई लर्निंग एक्टिविटीज भी होंगी जहां बड़े बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का अवसर मिलेगा साथ ही साथ छोटे बच्चों को अपने लर्निंग स्किल बेहतर करने के लिए किड्स लाइब्रेरी (सीटिंग क्षमता 84 )की भी सुविधा होगी। संस्कारधानी के साथ साथ शिक्षाधानी के रूप में भी रायगढ़ की पहचान होगी।
76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासक ने फहराया तिरंगा
