रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महापौर, अध्यक्ष व पार्षद पदों के प्रत्याशियों को लेकर चल रही रस्साकसी को अल्प विराम लगाते हुए जिला भाजपा ने नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षद पदों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं महापौर व नगर पालिका अध्यक्ष के नाम पर भी सहमति बन गई है। जिनका नाम संभवत: कल घोषित हो जाएगा।
जिला भाजपा कार्यालय से आज जिला अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की अनुमति के बाद नगर पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों व रायगढ़ नगर निगम के 48 में से 42 पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिला भाजपा ने वार्ड कं्रमांक 3,12, 17, 19, 33, 37 को होल्ड पर रखा है। वार्ड क्रमांक 3 में ईशकृपा तिर्की व प्रदीप खलखों के बीच पेंच फंसा हुआ है, माना जा रहा है कि इन दोनों के अलावा किसी तीसरे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं वार्ड क्रमांक 12 से अनिल यादव (गुरुजी), व नरेंद्र ठेठवार के बीच मामला फंसा होने के कारण यहां से भी किसी तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने की चर्चा है। वार्ड क्र्रमांक 17 जहां अयुब अली की टिकट पक्की मानी जा रही थी, यहां भी पेंच फंस गया है। वार्ड क्रमांक 19 में पूर्व सभापति सुरेश गोयल व अनुप रतेरिया के बीच टिकट को लेकर घमासान होने से इस वार्ड को भी फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। वार्ड क्रमांक 33 से रंजू संजय व वार्ड क्रमांक 37 से नवधा परदेशी मिरी के नाम पर सहमति बनने के बावजूद इसे फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। माना जा रहा है कि इन दोनों वार्ड से किसी एक को महापौर का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। संभवत: यही कारण है कि वार्ड क्रमांक 33 व 37 के उम्मीदवारों की घोषणा महापौर प्रत्याशी के साथ ही होगी।
रायगढ़ निगम के भाजपा पार्षद प्रत्याशी
वार्ड क्रमांक-1 डिग्रीलाल साहू, वार्ड क्रमांक-2 श्रीमती नेहा देवांगन, वार्ड क्रमांक-4 मनोहर राम कौशिक, वार्ड क्रमांक-5 श्रीमती सुमित्रा खोलू सारथी, वार्ड क्रमांक-6 श्रीमती रोशनी बाई धीवर, वार्ड क्रमांक-7 श्रीमती रोहणी पटनायक, वार्ड क्रमांक-8 श्रीमती ज्योति यादव, वार्ड क्रमांक-9 अमित शर्मा, वार्ड क्रमांक-10 नब्बू खान (नवाब), वार्ड क्रमांक-11 श्रीमती अन्नू सारथी, वार्ड क्रमांक-13 सूरज शर्मा, वार्ड क्रमांक-14 श्रीमती दीपमाला देवांगन, वार्ड क्रमांक-15 अंशु टूटेजा, वार्ड क्रमांक-16 अशोक यादव, वार्ड क्रमांक-18 पूनम पटेल सोलंकी, वार्ड क्रमांक-20 शरद हरि सर्राफ, वार्ड क्रमांक-21 अजय शंकर मिश्रा, वार्ड क्रमांक-22 श्रीमती सरिता केशव जायसवाल, वार्ड क्रमांक-23 पंकज कंकरवाल, वार्ड क्रमांक-24 श्रीमती त्रिवेणी डहरे, वार्ड क्रमांक-25 श्रीमती श्वेता क्षत्रिय, वार्ड क्रमांक-26 श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर, वार्ड क्रमांक-27 आशीष ताम्रकार, वार्ड क्रमांक-28 कौशलेश मिश्रा, वार्ड क्रमांक-29 में श्रीमती जानकी भारद्वाज, वार्ड क्रमांक-30 मुक्तिनाथ प्रसाद (बबुआ), वार्ड क्रमांक-31 त्रिनिशा चौहान, वार्ड क्रमांक-32 नरेश कुमार पटेल, वार्ड क्रमांक-34 यादराम साहू, वार्ड क्रमांक-35 श्रीमती मालती सिंह, वार्ड क्रमांक-36 विजय चौहान, वार्ड क्रमांक-38 कुंदन देहरी, वार्ड क्रमांक-39 श्रीमती संगीता मुक्कु यादव, वार्ड क्रमांक-40 शोभा देवांगन (अरुण गुरुजी), वार्ड क्रमांक-41 श्रीमती आशा खडिय़ा, वार्ड क्रमांक-42 रामाधार साहू, वार्ड क्रमांक-43 विष्णुचरण पटेल, वार्ड क्रमांक-44 श्रीमती मोनिका पटेल, वार्ड क्रमांक-45 नारायण पटेल, वार्ड क्रमांक-46 आनंद भगत, वार्ड क्रमांक-47 श्रीमती संतोषी परजा, वार्ड क्रमांक-48 महेश शुक्ला को पार्षद प्रत्याशी बनाया है।
खरसिया नगर पालिका पार्षद प्रत्याशी
नगर पालिका खरसिया से पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक-1 श्रीमती निर्मला देवी शर्मा, वार्ड क्रमांक-2 श्रीमती ललिता अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-3 श्रीमती कुमारी महंत, वार्ड क्रमांक-4 श्रीमी पूर्णिमा सहिस, वार्ड क्रमांक-5 दीपक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-6 कैलाश जायसवाल, वार्ड क्रमांक- 7 ललित राठौर, वार्ड क्रमांक-8 राधेश्याम राठौर, वार्ड क्रमांक-9 विनोद सिदार, वार्ड क्रमांक-10 देवप्रसाद चौहान, वार्ड क्रमांक-11 अरुण अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-12 दीपक अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-13 शिवकुमारी अग्रवाल, वार्ड क्रमांक-14 श्रीमती रेखा कैथरिया, वार्ड क्रमांक-15 सहिस शर्मा, वार्ड क्रमांक-16 अवध नारायण सोनी, वार्ड क्रमांक-17 मूरली राठौर, वार्ड क्रमांक-18 श्रमती जुगेश्वरी देवी को भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।
धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी
धरमजयगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अनिल सरकार को भाजपा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक-1 श्रीमती मीतू भट्ट, वार्ड क्रमांक-2 श्रीमती रीमा अधिकारी, वार्ड क्रमांक-3 श्रीमती माधोबाई राठिया, वार्ड क्रमांक-4 टीकाराम पटेल, वार्ड क्रमांक-5 श्रीमती नीतू सिंह, वार्ड क्रमांक-6 टारजन भारती, वार्ड क्रमांक-7 विजय कुमार यादव, वार्ड क्रमांक-8 जानू सिह सिदार, वार्ड क्रमांक-9 श्रीमती अर्चना अविनाश एक्का, वार्ड क्रमांक-10 श्यामलाल साहू, वार्ड क्रमांक-11 जगन्नाथ यादव, वार्ड क्रमांक-12 गोकुल नारायण यादव, वार्ड क्रमांक-13 अजय कुमार राठिया, वार्ड क्रमांक-14 नरेश कुमार राठिया, वार्ड क्रमांक-15 अगस्टीन एक्का को भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।
किरोड़ीमल नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी
भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए सुनीता मोहन विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, वार्ड क्रमांक 1 के लिए हेमलाल विश्वकर्मा, वार्ड 2 के लिए राकेश विश्वकर्मा, वार्ड 3 लखन साहू, वार्ड 4 प्रियंका सहानी, वार्ड 5 रजनीकांत सिंह, वार्ड क्रमांक 6 नंदकुमार यादव, वार्ड 7 अमरनाथ सिंह, वार्ड 8 सेतराम साहू, वार्ड 9 प्रेमलता साहू, वार्ड 10 सुनीता चौहान, वार्ड 11 अनुषी सुखलाल सिदार, वार्ड 12 जानकी विनोद चंद्रा, वार्ड 13 सुरेखा सूर्यवंशी, वार्ड 14 प्रतिमा वाल्मिकी चौहान, वार्ड 15 रोहित कुमार को पार्षद प्रत्याशी बनाया है।
घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी
घरघोड़ा नगर पंचायत के लिए भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए सुनील सिंह ठाकुर प्रत्याशी होंगे। वहीं, वार्ड क्रमांक 1 से सुख सिंह राठिया, वार्ड 2 श्याम भोजवानी, वार्ड 3 भोलू उरांव, वार्ड 4 कौशिल्या सोनवानी, वार्ड 5 से अनिल लकड़ा, वार्ड 6 से यश सिन्हा, वार्ड क्रमांक के लिए 7 सुनील जोल्हे, वार्ड 8 राजकुमारी डनसेना, वार्ड 9 पीतांबर निषाद, वार्ड 10 से शिशुपाल गोयल, वार्ड 11 से सरिता केशरी, वार्ड 12 से अनुराधा पैंकरा, वार्ड 13 कल्पना शर्मा, वार्ड 14 से दुर्गाचरण पैंकरा, वार्ड 15 से राजेश मित्तल को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।
लैलूंगा नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी
लैलूंगा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से कपिल सिंघानिया को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पद के लिए लक्की कोसरिया, वार्ड 2 के लिए संध्या महंत, वार्ड 3 सरिता पटेल, वार्ड 4 सविता अग्रवाल, वार्ड 5 सुनील कुमार भगत, वार्ड क्रमांक 6 से शीलकुमारी, वार्ड 7 से कृष्णा जायसवाल, वार्ड 8 रेखा शुम्भू सारथी, वार्ड 9 संतोष यादव, वार्ड 10 पवन कुमार निगानिया, वार्ड 11 के सुशीला मुंडा, वार्ड 12 लल्लु मुंडा, वार्ड 13 विनय कुमार गुप्ता, वार्ड 14 मनोज निगानिया, वार्ड 15 अमरजीत भगत को भाजपा से पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।