रायगढ़। भाजपा-कांग्रेस में महापौर व पार्षद पद के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दोनों ही पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कह रहे हैं।
11 फरवरी को होने जा रहे नगरीय निकाय के आम चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। भाजपा जहां मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक महापौर व पार्षद पद के उम्मीदवारों पर मंथन कर रही है। तो वहीं कांग्रेस भी ब्लाक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सत्ताधारी दल को टक्कर देने मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के 48 पार्षद प्रत्याशियों में से शहर कांग्रेस ने करीब दो दर्जन से अधिक वार्डों के दावेदारों को सूचीबद्ध कर लिया है। जिनमें एक ही नाम है, वहीं जिन वार्डों में दो या तीन नाम है उनका पैनल बना लिया है,जिन्हें प्रदेश चयन समिति को भेजा जाएगा, जहां उन नामों पर विचार कर विधिवत घोषणा की जाएगी। कांग्रेस ने जिन एक नाम को सूचीबद्ध किया है,उनमें वार्ड क्रमांक-3 से राजू विजयचंद टोप्पो, वार्ड क्रमांक-4 अमृत काटजू, वार्ड क्रमांक-5 से दयाराम धुर्वे, वार्ड क्रमांक-7 से आरिफ हुसैन, वार्ड क्रमांक-8 से रुकमणी साहू, वार्ड क्रमांक-9 से श्रीमती रंजना पटेल, वार्ड क्रमांक-11 से लकेश्वर मिरी, वार्ड क्रमांक-12 से जयंत ठेठवार, वार्ड क्रमांक-15 से लक्ष्मीनारायण साहू, वार्ड क्रमांक-14 से अनुपमा शाखा यादव, वार्ड क्रमांक-15 से विकास ठेठवार, वार्ड क्रमांक-17 से सलीम नियारिया, वार्ड क्रमांक- 20 से प्रभात साहू, वार्ड क्रमांक-30 से रितेश वैद्य, वार्ड क्रमांक- 31 से पूजा चौहान, वार्ड क्रमांक- 32 से रत्थु जायसवाल, वार्ड क्रमांक-38 से फुलकुंवारी भट्ट, वार्ड क्रमांक-41 से बिंदु संवरा, वार्ड क्रमांक- 44 से ममता आदित्य, वार्ड क्रमांक-46 से रमेश भगत, वार्ड क्रमांक- 47 से लौरेंन केरकेट्टा व वार्ड क्रमांक-48 से जयदेव मित्रा शामिल है।
अन्य वार्डोँ में दो से तीन नाम होने के कारण उनका पैनल बनाया गया है। जिन्हें प्रदेश कांगे्रेस चयन समिति को भेजे जाने की बात कही जा रही है। जहां विचार-विमर्श के बाद सिंगल नाम तय किया जाएगा और वहां से फिर पूरे 48 वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।