रायगढ़। केलो नदी के खर्राघाट पुल के पास शुक्रवार को सुबह टहलने गए लोगों ने ेदेखा कि एक भ्रुण पड़ा हुआ है, जिससे इसकी जानकारी होते ही वहां आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने उक्त भ्रुण को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के बेलादुला केलो नदी के खर्राघाट पुल के पास शुक्रवार को सुबह आसपास के लोगों ने मार्निंग वाक में निकले थे, उस दौरान उन्होंने देखा कि पुल के पास एक भु्रण पड़ा था, जिससे इसकी सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर जाकर जांच किया तो पाया कि उक्त भ्र्रुण करीब पांच से छह माह का होगा, ऐसे में पुलिस ने मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक भ्रुण के संंबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं पुलिस का कहना है कि हो सकता है किसी कारणवश बच्चा गर्भ में मिसक्रेस हो गया होगा, जिसके चलते उसे नदी में फेका गया होगा, लेकिन इस तरह से खुले स्थान में भ्रुण को फेकना गलत है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। साथ ही तीन दिनों तक उक्त भ्रूण को मरच्यूरी में रखकर परिजन की पता तालश की जाएगी, उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।