रायगढ़। ट्रायल लेकर ड्राइवर की नौकरी नहीं देने से नाराज चार युवकों ने मिलकर कंपनी के दो कर्मचारियों की बेल्ट व रॉड से जमकर पीटाई कर दिया है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में छाल थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए सुनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि माईनिंग कंपनी (धरम माईंस) छाल एरिया बतौर मेंटेनेंस हेड के रूप में काम करता है। जिससे ट्रकों द्वारा जमीन से निकाले गए कोयले का परिवहन किया जाता है। साथ ही कंपनी में चलने वाली ट्रकों के परिचालन के लिए शिक्षित चालक की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी की तरफ से चालकों का ट्रालय लेने के लिए मोह. अजीज खान को रखा गया है जो चालकों का ट्रायल लेकर कंपनी अनुशांसा करता है। जिसके आधार पर योग्य चालकों को कंपनी में रखा जाता है। ऐसे में गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे आफिस में काम कर रहे थे कि इतने में पंकज सूर्यवंशी, राजकुमार दास, रविकुमार नेताम व नीति भूषण शराब के नशे में आफिस पहुंचे और ट्रायल लेने वाले कर्मचारी मोह. अजीज अपने साथी अनुराग शर्मा, रामकुमार बरेठ व रामप्रकाश यादव के साथ बात कर रहा था, तभी चारों युवक रवि कुमार नेताम के हाथ में बेल्ट, राजकुमार एल्युमुनियम का पाईप व पंकज सूर्यवंशी, नीति भूषण लाठी डण्डा लिए कमरे में प्रवेश किए और यह कहते हुए कि तुमने ड्राइवरी की नौकरी क्यों नहीं दी और मोह. अजीज को मारने लगे। जिससे उसके मांथे एवं पैर में चोंट आई है, वहीं मारपीट को देखते ही अजीज के साथियों ने बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ ही मारपीट करते हुए उनके कापड़ को फाड़ दिए। इस दौरान जब वहां शोरगुल होने लगा तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र होने लगे, जिसे देख आरोपियों ने भाग निकले। ऐसे में घटना की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।