रायगढ़। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा को ओर से अंचल के युवा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने भी अपनी सशक्त दावेदारी औपचारिक रूप से पेश कर दी है जिससे टिकट की रेस में अशोक अग्रवाल का नाम सबसे मजबूत और लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप सामने आया है क्योंकि इसी क्षेत्र से वर्ष 2010 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य को जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर चुके है और उनका इस निर्वाचन क्षेत्र की राजनीति और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में खासा योगदान रहा है जो क्षेत्र की जनता के बीच एक भरोसेमंद और स्वच्छ छवि वाले युवा नेता के रूप में पहचाने जाते है।
भाजपा नेता अशोक अग्रवाल का इस क्षेत्र से दावा इसलिए भी मजबूत हो जाता है क्योंकि पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा क्षेत्र में आने वाले गांव जिसमें मुख्य रूप से गेरवानी, देलारी, लाखा, रेगड़ा, बरेलिया, भेलवाटिकरा, खैरपुर, चिराईपानी, डूमरपाली, कछार, देवरी, जामपाली, परसदा, पंडरीपानी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मूलभूत विकास और जनसमस्याओं के निवारण में अग्रणी भूमिका निभा चुके है साथ ही पूरे आसपास क्षेत्र के क्षेत्र में अशोक अग्रवाल की छवि एक मिलनसार और कुशल जननेता के रूप है जिनका क्षेत्र के लगभग हर घर से सीधा संपर्क स्थापित है जिसका निश्चित तौर पर लाभ चुनाव में उनको मिलेगा। वही उनकी दावेदारी के बाद से ही क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनता और उनके सैकड़ों समर्थकों में जोरदार उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है।
वही अशोक अग्रवाल क्षेत्र में होने वाले लगभग सभी खेलकूद प्रतियोगिता, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा सम्मिलित होते रहे है जिसकी वजह से समाज के हर वर्ग में उनकी मजबूत पकड़ दिखाई देती है जिसमें मुख्य रूप से युवाओं वर्ग में अशोक खासे लोकप्रिय है और उनकी जमीनी सक्रियता दावेदारी का सबसे उजला पक्ष है।
यहां यह बताना भी जरूरी होगा कि इस क्षेत्र से क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल, रामश्याम डनसेना, राजकमल पटेल, मुरली पटेल और पद्मनी पटेल ने भाजपा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।
जिला पंचायत क्षेत्र 2 से भाजपा नेता अशोक अग्रवाल ने पेश की दावेदारी
जमीनी सक्रियता और क्षेत्र में लोकप्रियता की वजह से टिकट रेस में सबसे आगे
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/PH-9-copy-4.jpg)