रायगढ़। जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के जिला कोच एवं इंटरनेशनल प्लायर ऋ षि सिंह एंव कोच और जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अभिषेक कुमार व आरती सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि कोरबा जिला में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय 13 सितम्बर को किया गया। जिसमें रायगढ़ जिला ताइक्वांडो के विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल (महाकाल क्लब) के, एवं ओपी जिंदल स्कूल एवं भवानी विद्या मंदिर(विनर्स ताइक्वांडो एकेडमी) के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व फ़ेडरेशन ताइक्वांडो संघ रायगढ़ जिला ने 11पदक जीते। विभिन्न वजन समूह में जो इस तरह से है। 29 किलो ग्राम में ओम निषाद (स्वर्ण पदक) 35 किलो ग्राम में वर्षा चौहान (स्वर्ण पदक) 44 किलो ग्राम में जाह्नवी (स्वर्ण पदक) 27 किलो ग्राम में शिवानी चंद्रवंशी (स्वर्ण पदक) 51 किलो ग्राम में अंजू सिदार (रजत पदक) 40 किलो ग्राम में निशा उरांव (रजत पदक)35 किलो ग्राम में रोनित मिरी (कांसिया पदक) 42 किलो ग्राम वर्ग मे सोहा पटेल (स्वर्ण पदक) 52 किलो ग्राम वर्ग मे रीया पटेल (रजत पदक) पवित्रा जोल्हे 78-(स्वर्ण पदक) आर्यन यादव 59 (रजत पदक) रायगढ़ जिले के लिए पदक प्राप्त किये। खेलाडी ऋ षिता सिंह (परी), खिलाडी कृष्णा दुबे, खिलाडी ऋ षितभ सिंह राजपूत(पार्थ) मनक देवांगन .मंगल तिवारी,मनीष कश्यप, अंसिका पटेल ने भाग लिया इनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। अभिषेक कुमार कोच (कार्यकारिणी अध्यक्ष) ऋषि सिंह इन्होंने जिला कोच इन्होंने खिलाडिय़ों को कोरबा जिला खेलेने लेजाया गया ऋ षि सिंह, और अभिषेक ने खुद को बतौर एक अच्छे कोच की प्रूफ कर दिखाया जिला सचिव आरती सिंह ने दोनों कोचों की भूरी – भूरी प्रशंसा की और खेलाडिय़ों के साथ साथ उनके गुरुओं की भी सम्मान किया हमने इसी कड़ी में विगत 16 सितंबर जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिले के खिलाडिय़ों का सम्मान किया जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बट्टीमार एवं जिला सचिव (प्रदेश कार्यकरणी सदस्य) आरती सिंह, सर संदीप पाल प्रदेश कार्यकरणी सदस्य,, कोषाध्यक्ष अलका सिंह, सहसचिव अनिता मिश्रा एवं टीम कोच आदिल मोहन एवम ताईक्वान्डो संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी और कठिन परिश्रम कर जिले का नाम रोशन करने वाले खेलडिय़ों को उनके उज्वल भाविष्य के लिए ढेरो आशीर्वाद दिए।
सभी फाइटर्स को और उनके क्लब के कोचों की जिनमें है कोच संदीप पाल , कोच ऋषि सिंह , कोच अभिषेक कुमार को प्रदेश महासचिव सर अनिल द्विवेदी ने भी आशीष एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे ही रायगढ़ जिला एक जुटता के साथ कार्य करें आने वाला समय उज्वलमय होगा।
कोच ऋषि सिंह (प्रथम) एवं कोच अभिषेक कुमार ने रायगढ़ को दिलाए 11 मैडल
