रायगढ़। प्रधान जिला न्यायाधीश माननीय श्री जितेंद्र जैन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन पर एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान अभिषेक शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा जी के नेतृत्व में एवं श्रीमति अंकिता मुदलियार सचिव डालसा रायगढ़ के परिपालन में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में आयोजन किया गया। संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा ने कहा कि
भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन समाज में बालिकाओं के अधिकार, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। शिक्षक विजय पण्डा जी ने बालिकाओं को जानकारी दी और बताया कि 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाने की वजह इंदिरा गांधी से संबंधित है। दरअसल, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। एक बेटी के देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने पर इस खास दिन को बेटियों के नाम समर्पित करते हुए हर साल 24 जनवरी का दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान, टीकम सिंह सिदार तथा लवकुमार चौहान ने छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी देके बताया कि बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य लड़कियों के प्रति समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। छात्राओं को नालसा के हेल्पलाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 एवं अन्य कानूनी जानकारी बाल अपराध, बाल विवाह, दहेज प्रथा, मोटर व्हीकल अधिनियम, सडक़ सुरक्षा, लैंगिक अपराध जैसे विषयों पर चर्चा की गई। आज के कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री हरिचंद बेहरा, पैरालीगल वेलेंटियर्श बालकृष्ण चौहान, लवकुमार चौहान टीकम सिंह सिदार तथा शिक्षकगण विजय पण्डा,विजय निषाद, पीलाराम लहरे, संतराम साहू एवं छात्राएं उपस्थित रहे।