धरमजयगढ़। राज्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को धरमजयगढ़ विकासखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्थानीय कन्या क्रीड़ा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 11 संकुल के स्व सहायता समूह ने हिस्सा लिया। इस आयोजन का उद्देश्य मिड डे मील की जानकारी का प्रचार प्रसार, बच्चों के पसंद के आधार पर मेन्यू तैयार करना और स्व सहायता समूहों में स्वच्छता और कुकिंग को प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी समूहों द्वारा 10 बच्चों के हिसाब से मिड डे मील तैयार किया गया। जिसका अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एस सारथी व पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य एच यू खान द्वारा किया गया। मिड डे मील के स्वाद, स्वच्छता एवं ड्रेस के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किया गया। जिसमें अंजली स्व सहायता समूह माध्यमिक विद्यालय डुगरुपारा धरमजयगढ़ प्रथम स्थान पर और अंजली स्व सहायता समूह माध्यमिक विद्यालय हाटी संकुल हाटी द्वित्तीय स्थान पर रहीं। वहीं, सुशीला स्व सहायता समूह माध्यमिक शाला जोगड़ा संकुल जोगड़ा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता समूहों और अन्य समितियों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कुमार साहू बीआरसी धरमजयगढ़, संकुल समन्वयक जसवंत सिंह राठिया, अशोक कुमार साहू, सुरेश कुमार नवनीत, लेखापाल आर पी यादव, श्रीमती अनुपमा मिंज सहित हाटी समन्वयक रवि पटेल का विशेष योगदान रहा।