सारंगढ़। जिले के बघनपुर मे 51 कुण्डीय गायत्री महा यज्ञ का आयोजन 19 से 22 जनवरी 25 तक हुआ, जहाँ कार्यक्रम की शुरुवात 19 को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। सैकड़ो माता व बहनों ने अपने सिर पर कलश धारण कर पुरे गांव का भ्रमण करते हुए तालाब पहुंचे जहां तालाब मे वरुण देवता का पूजा अर्चना कर गांव भ्रमण करते हुए कार्य क्रम स्थल पंहुचें और माँ गायत्री, गुरुदेव एवं माताजी की सामूहिक आरती किये।
20 जनवरी एवं 21 जनवरी को 33 कोटि देवताओं का आवाहन करते हुए 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किये और विभिन्न संस्कार जैसे दीक्षा,अन्न प्राशन, पुंसवन इत्यादि संस्कार नि:शुल्क कराये गए। सायंकालीन दीप महायज्ञ का भव्य आयोजन भी किया गया, जहाँ गांव एवं जिले के सैकड़ो हजारों श्रद्धालुगण व गायत्री परिजन कार्यक्रम मे शामिल हुए। कार्यक्रम में पधारे सभी श्रद्धालुओं के लिए 4 दिनों तक माँ भगवती भोजनालय मे भोजन प्रसाद इत्यादि की व्यवस्था किया गया था। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस पर रामचंद्र, गायत्री माता, गुरुदेव, माता जी को आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति व विदाई के साथ यज्ञ का समापन किय गया। शांतिकुंज प्रतिनिधियों पर पुष्पवर्षा कर भावभीनी विदाई दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गायत्री परिवार बघनपुर, गांव के युवाओ, महिलाओ, ग्राम वासी, आसपास के गायत्री परिजन व श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग रहा।