रायगढ़। शासन के निर्देशानुसार 16 सितंबर को क्लब कलस्टर लेबल (क्लस्टर किरोड़ीमल नगर, कंशीचूंवा, गोरखा) का संयुक्त राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सभी स्कूलों में मुख्य रूप से गणित, विज्ञान एवं तकनीकी नवाचार से सम्बंधित क्षेत्र में शिक्षकों का क्षमता विकास एवं बच्चों के लिए नवाचारी पठन सामग्री का निर्माण हो सके, जिसका उपयोग कर शिक्षक पाठ्यपुस्तकों के विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट रूप से बच्चो में समझ विकसित कर सकें। विदित हो उक्त प्रदर्शनी और क्विज प्रतियोगिता में तीनो संकुलो के 20 प्राथमिक विद्यालय, 09 माध्यमिक शाला और 03 हाई/ हायर सेकंडरी स्कूलों के कुल 32 चयनित टीम के साथ उनके प्रभारी शिक्षक/ शिक्षिकाएं शामिल रहे। तीनो स्तर के प्रतियोगिता में क्विज़ मास्टर- दीनबंधु चौहान व्याख्याता, श्रीमती रजनी कुजूर व्याख्याता, श्रीमती विनीता लकड़ा व्याख्याता, गजानंद पटेल शिक्षक, रामचरण पटेल हेडमास्टर, रश्मि नायक शिक्षक, कविता पटेल शिक्षक, प्रेमनारायण पटेल, सर्पराज अहमद हेडमास्टर, चंद्रकांता स्वर्णकार सहायक शिक्षक ने प्रथम राउंड में प्रत्येक टीम से 5-5 प्रश्न पूछे और दूसरे राउंड में प्रत्येक टीम से 3-3 प्रश्न पूछे। सभी टीमो ने संतोषप्रद जवाब दिया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा दिये गए अंको के आधार पर तीनों स्तर में अलग अलग प्रथम स्थान प्राप्त विजेता का चयन किया। संचालक के रूप में उपस्थित तीनो संकुलों के शैक्षिक समन्वयक हुलस चौधरी, प्रमोद पांडेय, भुवन पटेल ने विजेता टीम की घोषणा की।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्रीमती कृपा मसीह संकुल प्राचार्य काशिचुवा ने सब का आभार व्यक्त करते हुए तीनो स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को विकास खण्ड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतू आशीष प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्विज प्रतियोगिता में विजेता टीम
प्राथमिक शाला पतरापाली,
पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली,
हायर सेकंडरी स्कूल कांशीचूंवा
कबाड़ से जुगाड़ में विजेता टीम
प्राथमिक शाला पतरापाली,
पूर्व माध्यमिक शाला चिराईपानी
हायर सेकंडरी स्कूल कांशीचुआं है।