रायगढ़। शहर मे आज रजत गोयल चर्चा के विषय रहे, वे अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुचकर महापौर प्रत्याषी हेतु आवेदन जमा किया। कार्यकर्ता जोरदार उनका स्वागत करते हुए नारे बाजी के साथ कांग्रेस कार्यालय तक ले गये। रजत गोयल कांग्रेस का एक जाना पहचाना नाम है, ये 2012 से कांग्रेस पार्टी से जुडक़र आज पर्यन्त कांग्रेस के लिए कार्य कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक यात्रायो मे 2016 मे युवा इंटक प्रदेष महासचिव बने, 2017 मे युवा कांग्रेस जिला संयोजक रहे और 2017 मे राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के पद पर सेवा दिया। वर्ष 2018 मे वार्ड क्र. 38 के बुथ प्रभारी रहे, 2019 मे जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ के सचिव का दायित्व भी निभाया। इतना ही नही अखिल भारतीय घटिक समाज के प्रदेष अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान मे जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री है । श्री गोयल की राजनीतिक यात्रा नही रूकती, कांग्रेस पार्टी के विचार धारा को लेकर हर वर्ग के लोगो का हर संभव सहयोग करते हैं। प्रदेष व्यापी नेता बनने की चाहत रखने वाले श्री गोयल बताते हैं कि मै हमेषा लोगो के लिए काम करता हूं इसी मे मुझे आत्मिक सुख मिलता है और मेरा सपना भी है कि मै लोगो के लिए अच्छा से अच्छा काम कर सकू उनकी सेवा कर सकूं। वे यह भी बताते
हैं कि ये चाहत मुझे बचपन से अपने परिवार के लोगो से मिली है, और मैं यह सपना एक साकार कर जरूर दिखाउंगा। श्री गोयल अपने सपनो के पंख को उडऩे के लिए फडफ़ड़ा चुके हैं और आसमां की ओर नजरे रखे हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याषी टिकट लेकर विजयी होकर जनता की सेवा करना चाहते।
कांग्रेस से रजत गोयल ने की महापौर पद की दावेदारी
समर्थकों के साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष को दिया आवेदन
