जशपुरनगर। विगत 9 महीने से पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल करने वाले आरोपी को साइबर सेल की मदद से अंतत: पुलिस ने इसका लोकेशन ट्रेस कर अंतत: गोवा से पकड़ लिया है। आरोपी पर आरोपी पर हत्सर के प्रसास का मामला दर्ज है। मामले की विवेचना पुलिस अधीक्षक ने किया विवेचना टीम एवं साइबर सेल के अधिकारयों की टीम को ईनाम की घोषणा भी किया गया था। आरोपी को पुलिस ने इनामी आरोपी रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसारप्रार्थी 27 मार्च 24 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के पिताजी एवं चाचा विजय यादव के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। दिनांक 27.03.2024 को करीबन 06.00 बजे शाम को वह अपने जेसीबी मशीन में ग्राम कोल्हेनझरिया में खेत में काम करवा रहा था उसी समय प्रार्थी को उसका छोटा भाई ललित यादव फोन किया और बताया की अटल चौक के पास उसके बड़े पिताजी के बेटे पिताम्बर यादव को रवि यादव के ?द्वारा हत्या करने की नियत से उसके छाती में मारा है, जिससे पिताम्बर को गहरा चोट आया है तब प्रार्थी वहां अपनी मोटर सायकल में पहुंचा तब आरोपी रवि यादव प्रार्थी को भी देखकर मारने दौड़ाया, तब प्रार्थी मोटर सायकल वहीं छोडक़र वहां से जान बचाकर भागा। भाई पिताम्बर भी दौडक़र एक घर में घुस गया। प्रार्थी के मोटर सायकल को रवि यादव हाथ में रखे लोहे की गुप्ति से तोड़ फोड़ किया है एवं प्रार्थी के घर व दुकान के पास आकर घर के सामने खड़े बोलेरो एवं पीकप, स्कूटी के कांच को फोड़ा व घर का खिडक़ी दरवाजे को भी तोड़ फोड़ किया है। और प्रार्थी का भाई पिताम्बर यादव अपने मोटर सायकल में मंझियाडीह से अकेले घर आ रहा था तो अटल चौक के पास रवि यादव के द्वारा पिताम्बर को रास्ता में रोककर हत्या करने की नियत से लोहे के गुप्ति से मारा है जिससे पिताम्बर की छाती में गहरा चोट लगा है जिससे ईलाज हेतु लैलूंगा अस्पताल भेजे है, जहां से रिफर करने पर रायगढ़ लेकर गये है। रिपोर्ट पर चौकी कोल्हेंझरिया में हत्या के प्रयास के लिए आरोपी रवि यादव पिता विजय यादव उम्र 35 वर्ष साकिन जामटोली चौकी कोल्हेनड्रझरिया थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग.) के विरुद्ध धारा 307, 341, 427 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी रवि यादव की पता साजी की जा रही थी, जो घटना दिनांक से फरार था। एक बार पुलिस द्वारा आरोपी रवि यादव को तमिलनाडु से पकड़ कर वापस लाते वक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी रवि यादव पर 5000 रु इनाम की घोषणा की गई थी, जिसका पेपर इस्तहार, पंपलेट तथा अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया था। आरोपी रवि यादव इतना शातिर था कि वह फरार होकर देश के अलग अलग जगहों जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ में रह रहा था, लोकेशन ट्रेस न हो इसके लिए वह चालाकी से किसी और के मोबाइल को मांग कर बात करता था, सक्रीय मुखबीर तंत्र तथा साइबर सेल की टेक्निकल टीम की मदद से जशपुर पुलिस को पता चला की आरोपी रवि यादव गोवा में छुपा है।जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु गोवा रवाना की गई। अंतत: गोवा से पुलिस को आरोपी रवि यादव को पकडऩे में सफलता मिली। आरोपी रवि यादव को गोवा से गिरफ्तार कर चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला लाकर पूछताछ करने पर आरोपी रवि यादव द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया एवं उक्त आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगी एवं लोहे का चापर भी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 21.01.2025 को आरोपी रवि यादव को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी तुमला, सउनि टेकराम सारथी चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया, सउनि हरिशंकर सायबर सेल जशपुर, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव थाना पत्थलगांव, आरक्षक भागेश्वर साथ पैंकरा, आरक्षक सुजीत खाखा एवं आर. मरियानुस थाना पत्थलगांव का सराहनीय योगदान रहा है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी रवि यादव बहुत ही शातिर अपराधी है, इसको पकडऩे के लिए ईनाम की घोषणा की गई थी, साइबर टीम की मदद से अंतत: पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा।