खुर्शीद आलम/जशपुरनगर। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत जिला चिकित्सालय में लगातार 3 दशकों यानी 32 साल से सेवा देने के बाद डॉ मंजू मिंज का तबादला अभी कुछ समय पहले महासमुंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ मिंज नए स्थान पर ज्वाइन कर फिलहाल अर्जित अवकाश पर हैं, मंजू मिंज एमबीबीएस होने के साथ ही यहां की स्त्री रोग विशेषज्ञ भी थीं जिनके प्रशव, जच्चा बच्चा, सम्बंधित इलाज से छेत्र के लोग बहुत खुश ओर संतुष्ट थे। इसके साथ ही डॉ मिंज की यहां एक अलग छवि लोगो में बनी हुए थी। इनका यहां से तबादला होने से लोगों को अ सुविधा हो रही है। लोग अब यहां इलाज न करा कर बाहर यानी रांची या अंबिकापुर जैसे जगहों पर जाकर इलाज कराना बेहतर समझ रहे हैं। जिससे गरीब तबके के लोगों को आर्थिक भार पड़ रही है। हमारी टीम इसका सच जानने जब जिला चिकित्सालय गई तो वहां आए लोगों से जायजा लिया बड़ी संख्या में लोगों ने डॉ मंजू मिंज के नहीं होने से हो रही असुविधा के बारे में बताया।
मिंज के चेंबर के बाहर लगती थी लंबी लाइन
श्रीमती आशा जो एक आम नागरी हैं इनके के मुताबिक जब मंजू मिंज यहां पदस्त थीं तो उनके चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती थी क्यों कि उनके इलाज को लोग पसंद करते थे, वो लंबी लाइन अब नहीं दिखती यानी उनसे इलाज कराने वाले लोग यहां आते नहीं हैं।
पुरी जिंदगी क्षेत्र के लोगो के लिए समर्पित, डॉ मंजू
डॉ मंजू मिंज से खास बात चित पर उन्होंने बताया कि ट्रांसफर होना शासन का एक प्रक्रिया है, इतने लंबे अरसे से मैं छेत्र के लोगो को सेवा दी हु। मुझे भी इनसे लगाव है, मैं इसी तरह इनको सेवा देती रहूंगी जितना मेरे बस में होगा, अभी फिलहाल मंजू मिंज अपने क्लिनिक जो शांति भवन के सामने है। वहां से लोगों को अपने सेवा दे रहीं हैं।