बलौदाबाजार। जिले के श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से शासकीय हाई स्कूल खपराडीह के 38 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। स्कूल में कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होने लगे, उन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी जैसी शिकायतें हुईं। मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां से बच्चों को इलाज के लिए सुहेला अस्पताल लाया गया। कुछ बच्चों की तबीयत बिगडऩे और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल भी रेफर किया गया। कुछ बच्चों को भाटापारा और सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, श्री सीमेंट प्लांट की जांच की जा रही है। प्रदूषण विभाग सहित बाकी विभाग की अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कंपनी को सील किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि, गैस की वजह से बच्चे बीमार पड़े थे, जिन्हें इलाज के लिए लाया गया है। ष्टरू॥ह्र डॉ राजेश अवस्थी ने कहा कि, बच्चों के बीमार पडऩे पर तत्काल अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, फैक्ट्री में स्थित अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स (एएफआर) प्लांट से निकल रही जहरीली गैस इसकी वजह है। यह प्लांट वेस्ट प्लास्टिक, सल्फर और अन्य कचरे को जलाकर ईंधन के रूप में प्रयोग करता है।