बिलासपुर। महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री तरुण प्रकाश ने आज विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर का निरीक्षण किया और भारतीय रेलवे में विद्युत ट्रैक्शन के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। यह केंद्र भारतीय रेलवे के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां विद्युत इंजन संचालन, रखरखाव, और रेल परिचालन की रीढ़ कहे जाने वाले तथा संरक्षा से जुड़े रेल चालकों एवं परिचालकों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध संसाधनों और प्रक्रियाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने लोको इंस्पेक्टरों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की। केंद्र में उपलब्ध आधुनिक सिमुलेटर, प्रायोगिक कक्षाएं और चालकों के लिए बनाए गए बोगी मॉडल का अवलोकन करते हुए उन्होंने इनकी प्रशंसा की और इन्हें और उन्नत बनाने के निर्देश दिए। श्री तरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र के विस्तार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी चर्चा की और इसके विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विद्युत ट्रैक्शन के 100 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। महाप्रबंधक ने कहा कि यह अवसर भारतीय रेलवे के लिए गौरव का क्षण है और इस प्रशिक्षण केंद्र का योगदान इस सफर को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उसलापुर में आधुनिक सिमुलेटर उपलब्ध है, जो कि प्रशिक्षणार्थियों को सटीक और वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्रदान करने के लिए उच्च तकनीक आधारित हैं। यहां तकनीकी कक्षाएं संचालित होती है, जिसमें विद्युत इंजन संचालन और रखरखाव से जुड़े गहन सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां प्रशिक्षार्थियों के लिए रेल परिचालन के दौरान संरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है। इसके साथ ही विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उसलापुर प्रशिक्षण केंद्र को स्वच्छता और अनुशासन का आदर्श केंद्र बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। महाप्रबंधक ने कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल तकनीकी दक्षता में सुधार कर रहा है, बल्कि भारतीय रेलवे की संरक्षा और संचालन को मजबूत करने में भी योगदान दे रहा है। इस अवसर पर श्री आर के तिवारी, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री एस. के. सोलंकी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री राजमल खोईवाल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर उपस्थित थे।