रायगढ़। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्तिकेया गोयल के निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में जिले में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत घरघोड़ा विकास खण्ड के 42 ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से साक्षरता केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों के सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु घरघोड़ा विकास खण्ड के 128 प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को जिम्मेदारी दी गई है।
ग्राम पंचायत स्तर में प्राचार्य/ प्रधान पाठक माध्यमिक शाला को ग्राम पंचायत प्रभारी तथा संकुल स्तर पर संकुल शैक्षिक समन्वयकों को संकुल नोडल बनाकर केन्द्रों के व्यवस्थित संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त कार्यक्रम के इस प्रकार से व्यवस्थित संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राव सर एवं जिला परियोजना अधिकारी (साक्षरता) देवेन्द्र कुमार वर्मा का मार्गदर्शन सदैव विकास खण्ड को प्राप्त होता रहता है। इन वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में विकास खण्ड घरघोड़ा की टीम भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का संचालन कर रही है। घरघोड़ा के स्वयंसेवी शिक्षक अपने अपने साक्षरता केंद्रों में असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता भी प्रदान कर रहे हैं। इसके लिये वे नए नए गतिविधियों के माध्यम से असाक्षरों को सिखाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वयंसेवी शिक्षक इस पूरे कार्यक्रम के नींव हैं और उनके समर्पण के बिना इस कार्यक्रम की सफलता की कल्पना बेमानी होगी।