रायगढ़। टीपाखोल डेम वोट में घूमने के दौरान संगीत सुनने वाला स्पीकर पानी में गिरने से उसे निकालने के दौरान एक युवक डूब गया। जिसकी सूचना पर रेस्क्यू टीम युवक की तलाश मे जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे तीन युवक टीपा खोल गए थे. जहां मौज-मस्ती के दौरान एक युवक का संगीत सुनने के दौरान उसका स्पीकर पानी में गिर गया। जिसे निकालने के लिए उसने पानी में छलांग लगा दिया, लेकिन जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्तों के पैरों तले जमीन खिसक गई और वे अपने आप को संभालते हुए डेम से बाहर आए जिसके बाद उन्होंने उक्ताशय की जानकारी परिजनो को दी। परिजनों द्वारा मामले की जानकारी कोतरारोड थाना में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंच कर रेस्क्यू में जुट गई। बताया जाता है कि डूबा हुआ युवक डिप्टी कलेक्टर का पुत्र है। मौके पर जिंदल के कर्मचारी व कोतरा रोड पुलिस उपस्थित है. डूबा हुए युवक का नाम जय लकड़ा (25 वर्ष) जो दिल्ली में अध्ययनरत है। जिसे डिप्टी कलेक्टर (बालोद) का पुत्र बताया जा रहा है. रेस्क्यू टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है, लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है।