रायगढ़. एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर आवास निवासी विष्णु टंडन पिता सीताराम टंडन (25 वर्ष) को सोमवार दोपहर से उल्टी हो रही थी, ऐसे में जब उसकी तबीयत ज्यादा गंभीर होने लगी तो शाम करीब चार बजे परिजनों ने उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।