रायगढ़. एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के बरमकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी दशरथ पटेल पिता मिनकेतन पटेल (29 वर्ष) खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में किसी बात को लेकर विगत सप्ताहभर से परेशान रहता था। ऐसे 17 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे बरमकेला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार चल रहा था। ऐसे में 19 जनवरी को तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।