रायगढ़. बीती रात स्टेशन परिसर में शराब के नशे में उत्पात मचा रहे तीन श्रमिकों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है। इस संंबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि इन दिनों रेलवे स्टेशन में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य के चलते यहां अलग-अलग जिला के श्रमिक काम कर रहे हैं, ऐसे में सोमवार रात में सूचना मिली कि तीन श्रमिक शराब के नशे में आपस में विवाद कर रहे हैं, जिससे आरपीएफ जवानों द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच किया गया तो आरोपी ललित कुमार पटेल पिता कार्तिक राम पटेल (41 वर्ष) निवासी रीयापारा थाना उरगा जिला कोरबा, सजय कुमार विश्वकर्मा पिता चैन सिंह (27 वर्ष) ग्राम न्यौसा हरदी बाजार कोरबा तथा रवि विश्वकर्मा पिता सागर विश्वकर्मा (18 वर्ष) ग्राम जरगा-घुमान जिला कोरबा आपस में शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे। जिससे स्टेशन में ट्रेन के इंतजार कर रहे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जिससे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 145 रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
शराब के नशे में उत्पात मचाते तीन गिरफ्तार
By
lochan Gupta