रायगढ़. काम करके ट्रैक्टर में बैठकर एक युवक घर लौट रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया जिससे चक्का उसके ऊपर ही चढ़ जाने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने चालक के अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायण प्रसाद कंवर निवासी कुठीकुंडा ने मंगलवार को जोबी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा भोला प्रसाद कंवर 27 साल सोमवार को ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 11 बीजे 3623 में काम करने गया था। इस दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रेक्टर का चालक जनकराम साहू भोला प्रसाद कंवर को अपने बगल में बैठाकर वापस गांव लौट रहा था। इस दौरान जब वे लोग खम्हार जरहीडेरा के पास पहुंचे ही थे कि चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण भोला प्रसाद कंवर नीचे गिरकर ट्रेक्टर के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक युवक के पिता की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस ने ट्रेक्टर चालक जनक राम साहू के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की मौत
काम करके घर लौटते समय हुआ हादसा
