रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला अंतर्गत सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील एवं निर्वाचन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने कहा कि नगरीय निकाय हेतु 01 महापौर, 06 अध्यक्ष एवं 141 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन लिया जाएगा। इसी प्रकार 29 जनवरी को संवीक्षा तथा 31 जनवरी को अभ्यर्थी नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी 2025 को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। नगरीय निकाय निर्वाचन में 1 लाख 95 हजार 336 मतदाता शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत सदस्य 18, जनपद सदस्य के 159, सरपंच 550 एवं पंच के 7497 पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी। जिसके 27 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक नाम निर्देशन, 4 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को अभ्यर्थी द्वारा नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान तीन चरणों में संपन्न होगा। जिसमें 17 फरवरी 2025 को प्रथम चरण में जनपद पंचायत रायगढ़ एवं पुसौर, दूसरे चरण 20 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत खरसिया एवं धरमजयगढ़ तथा तृतीय चरण 23 फरवरी को जनपद पंचायत तमनार, लैलूंगा एवं घरघोड़ा का मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। जिसमें 6 लाख 75 हजार 505 मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री गोयल ने बताया कि नगरीय निकाय में ईवीएम मशीन एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन मत पेटी के माध्यम से मतदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए पर्याप्त ईवीएम मशीनें उपलब्ध है। इस दौरान उन्होंने ईसीआई की अधिसूचना की भी जानकारी भी दी। इस दौरान श्री पंकज कंकरवाल, श्री अनिल शुक्ला, श्री प्रिंकल दास, श्री इनोसेंट कुजूर, श्री सैयद शाहबाज रिजवी, श्री राजेंद्र एक्का एवं गोपाल बापोडिय़ा, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इन कक्षों में होगी नाम निर्देशन की प्रक्रिया
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी से नगरीय निकायों के लिए नाम निर्देशन प्रारंभ हो जाएगी। रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत महापौर के नाम निर्देशन हेतु क्रमांक 2, इसी प्रकार पार्षद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के लिए कक्ष क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 13 से 24 के लिए कक्ष का क्रमांक 37, वार्ड क्रमांक 25 से 36 के लिए कक्ष क्रमांक 14 तथा वार्ड क्रमांक 37 से 48 के लिए कक्ष क्रमांक 16 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। यह प्रक्रिया प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक की जाएगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया शासकीय अवकाश के दिनों में नहीं होगी।