जशपुरनगर। ग्राम पंचायत पेमला में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भव्य रूप से हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला लुड़ेग और मुंडाडीह की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले के बाद लुडेग की टीम ने विजय श्री हासिल किया तो मुंडाडीह को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। मुख्य अतिथि सालिक साय के हाँथो विजेता लुडेग को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार तथा मुंडाडीह की उपविजेता टीम को 15 हजार की धनराशि प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय शामिल हुए। उनके साथ समजीत चांद, सरपंच पारसनाथ साय, वीरेंद्र सिंह, बोध साय, संदीप पैंकरा, दिलेश्वर पैंकरा, राजेंद्र यादव, अनिल यादव, चंद्रशेखर, कीर्तन यादव, रामप्रसाद, श्रवण, बबलू, भूषण वैष्णव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि सालिक साय का स्वागत पारंपरिक नाचा पार्टी और सुवा नृत्य के साथ किया गया। पूरे आयोजन में ग्रामीणों का उत्साह और सहभागिता देखने लायक थी। अपने संबोधन में सालिक साय ने ग्रामीणों का हृदय से आभार व्यक्त किया और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना भी बढ़ती है। खेल से ब्यक्ति में ब्यक्तित्व का विकास होता है सबसे बड़ी बात खेल जीवन में हमें संयम रखना सिखाती है। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहां सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने आयोजन की सराहना की।
क्रिकेट प्रतियोगिता में सालिक साय ने किया पुरस्कार वितरण

By
lochan Gupta
